Happy New Year 2024 Shayari in Hindi (नव वर्ष के लिए शायरी) | हैप्पी न्यू ईयर हिन्दी शायरी

55
0
new year wishes 2024

नया साल की सबसे पहले आप सभी को बधाई. आज हम आप सभी के लिए Happy New Year 2024 Shayari in Hindi लाये है जिसे आप अपने WhatsApp पर दोस्तों को wishes करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Happy New Year 2024 Shayari in Hindi

Happy New Year 2024 wishes in Hindi

जीवन यात्रा का हर पल उड़ान भरे,
ये साल आपके साहस का जयगान करे..!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

निराशाओं के तमस का नाश हो फिर आस हो,
आपके जीवन में सदा सकारात्मक का वास हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

आपकी दहलीज खुशियों से भर जाए,
यह साल हर क्षण आपका जीवन खुशहाल बनाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस साल आपके यश का नया विस्तार हो,
जिसके लिए छोटा ये जमीन ये संसार हो!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस वर्ष आप ऐसी उड़ान पर सवार हो,
कि सफलता पर आपका पूर्ण अधिकार हो!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy New Year 2024 Shayari in Hindi

पलक झपकते ही जीवन का एक पहर ढल गया
देखते ही देखते एक साल बदल गया!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दबे पाँव आती इस ठंडी की आहट सुनो
जैसे यह नए साल की पैरवी कर रहा हो!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

ठंड की सुगबुगाहट में आखिर यह शोर कैसा है,
आधी रात को आया नववर्ष चौखट पर चोर जैसा है !
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दिल मिले, मन मिले इस साल
मेहनत को मंजिल मिले इस साल।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नव वर्ष में नई खुशियों का आगाज हो,
उत्साह से भरे जीवन उत्सव ये खास हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नए साल के लिए कविता ( Poem for Happy New Year)

नया साल आ चुका है, तो हम सभी पिकनिक मनाने जाते है. तो दोस्तों के बीच गपसप करने के लिए कुछ हैप्पी न्यू ईयर पर कविता हो जाये.

happy new year 2024 wishes in hindi

गए साल की (केदारनाथ अग्रवाल)

गए साल की
ठिठकी ठिठकी ठिठुरन
नए साल के
नए सूर्य ने तोड़ी।

देश-काल पर,
धूप-चढ़ गई,
हवा गरम हो फैली,
पौरुष के पेड़ों के पत्ते
चेतन चमके।

दर्पण-देही
दसों दिशाएँ
रंग-रूप की
दुनिया बिम्बित करतीं,
मानव-मन में
ज्योति-तरंगे उठतीं।

नवल हर्षमय नवल वर्ष यह (सुमित्रानंदन पंत)

नवल हर्षमय नवल वर्ष यह,
कल की चिन्ता भूलो क्षण भर;
लाला के रँग की हाला भर
प्याला मदिर धरो अधरों पर!
फेन-वलय मृदु बाँह पुलकमय
स्वप्न पाश सी रहे कंठ में,
निष्ठुर गगन हमें जितने क्षण
प्रेयसि, जीवित धरे दया कर!

साल मुबारक! / अमृता प्रीतम (Happy New Year 2024 Shayari in Hindi)

जैसे सोच की कंघी में से
एक दंदा टूट गया
जैसे समझ के कुर्ते का
एक चीथड़ा उड़ गया
जैसे आस्था की आँखों में
एक तिनका चुभ गया
नींद ने जैसे अपने हाथों में
सपने का जलता कोयला पकड़ लिया
नया साल कुझ ऐसे आया…

जैसे दिल के फ़िक़रे से
एक अक्षर बुझ गया
जैसे विश्वास के काग़ज़ पर
सियाही गिर गयी
जैसे समय के होंटो से
एक गहरी साँस निकल गयी
और आदमज़ात की आँखों में
जैसे एक आँसू भर आया
नया साल कुछ ऐसे आया…

जैसे इश्क़ की ज़बान पर
एक छाला उठ आया
सभ्यता की बाँहों में से
एक चूड़ी टूट गयी
इतिहास की अंगूठी में से
एक नीलम गिर गया
और जैसे धरती ने आसमान का
एक बड़ा उदास-सा ख़त पढ़ा
नया साल कुछ ऐसे आया…

कुमार विश्वास (Happy New Year 2024 Shayari in Hindi)

Happy New Year 2024 Shayari in Hindi


उम्र बाँटने वाले उस ठरकी बूढ़े ने
दिन लपेट कर भेज दिए हैं
नए कैलेंडर की चादर में
इनमें कुछ तो ऐसे होंगे
जो हम दोनों के साझे हों।
सबसे पहले
उन्हें छाँट कर गिन तो लूँ मैं!
तब बोलूँगा
‘साल मुबारक’
वरना अपना पहले जैसा
हाल मुबारक

फणीश्वर नाथ रेणु (Happy New Year 2024 Shayari in Hindi)

नूतन का अभिनंदन हो
प्रेम-पुलकमय जन-जन हो!
नव-स्फूर्ति भर दे नव-चेतन
टूट पड़ें जड़ता के बंधन;
शुद्ध, स्वतंत्र वायुमंडल में
निर्मल तन, निर्भय मन हो!
प्रेम-पुलकमय जन-जन हो,
नूतन का अभिनंदन हो!
प्रति अंतर हो पुलकित-हुलसित
प्रेम-दिए जल उठें सुवासित
जीवन का क्षण-क्षण हो ज्योतित,
शिवता का आराधन हो!
प्रेम-पुलकमय प्रति जन हो,
नूतन का अभिनंदन हो!

Happy New Year WhatsApp Status

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए sabke किस्मत का ताला।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नए साल के लिए व्हाट्सएप स्टेटस

रिश्ते को यू ही बनाए रखना,
दिलो में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2023 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और लक्ष्मी जी के आशीर्वाद हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दु:ख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नए साल में जिसे चाहे वो आपका हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

happy new year wishes to friends

तेरे हिस्से का सारा गम मेरा हो,
तेरी जिंदगी में खुशियों का सवेरा हो | नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

तू कामयाबी की मिसाल बन जा,
तू बुलंदियों की ऐसी पहाड़ चढ़ जा।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

सफलता तेरे चौखट पर कदम चूमे,
तेरे दर पर खुशियों का आशियाना हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

परिस्थितियों से उबर कर तू ऐसे निखर,
कि जमाना कहे तारों के आंगन से एक तारा आया है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

संघर्ष के दौरान जो साहस के साथ खड़ा रहता है,
मित्र तू मेरा वही आत्मविश्वास है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नव वर्ष पर दोस्त को कैसे विश करें

तेरी मौजूदगी मेरी जीत का इशारा है
हर संघर्ष में तेरा बल मिला तू सहारा है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

ऐ दोस्त दोस्ती की एक दास्ताँ लिखेंगे,
जिसे दोस्ती की मिसाल का इतिहास कहा जाएगा।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

जीवन के अंतिम पड़ाव तक हमारा साथ बना रहे,
रास्ते मिले ना मिले हमारा दिल मिलता रहे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हे सखी! तेरे आंगन में इस साल रौनक की नई रोशनी आए,
तू वो फूल बन जा जो कभी ना मुरझाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

मेरी प्यारी सखी तुझे नव वर्ष पर ढेर सारा प्यार भेजती हूँ,
तू भी संभाल कर रखना यह पैगाम जैसे मैं तेरा सहेजती हूँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

संस्कृत में नववर्ष पर बधाई संदेश

आशासे यत् नववर्षं भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।

भावार्थ : हमें आशा है कि नया साल आपके लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आएगा, आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, वह आपको मिले। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

ब्रह्मध्वज नमस्तेऽस्तु सर्वाभीष्टफलप्रद। प्राप्तेऽस्मिन् संवत्सरे नित्यं मद्गृहे मङ्गलं कुरु॥

भावार्थ : सभी मनोवांछित फल प्रदान करने वाले ब्रह्मध्वज को हम प्रणाम करते हैं, यह नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने। लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥

भावार्थ : जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है। इसी तरह, नया साल आपके लिए हर दिन, हर पल मंगलमय हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।
सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।

भावार्थ : सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्याण देखें, सभी की मनोकामना पूर्ण हो, सभी हर परिस्थिति में आनंदित हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

अवतु प्रीणातु च त्वां भक्तवत्सलः ईश्वरः।
नववर्षशुभकामनाः/शुभाशयाः/शुभाकाङ्क्षाः।

भावार्थ : भगवान आपकी सुरक्षा करें और आप पर कृपा बनाएं रखे। नववर्ष की शुभकामनाएं।

यह पोस्ट भी पढ़े – Happy New Year 2024 Shayari जो Best और Unique हैं. हैप्पी न्यू ईयर 2024 शायरी

Happy New Year 2023 for Love

एक बात कहनी थी यह साल गुजरने से पहले,
उम्र भर का साथ चाहिए मौत के पुकारने से पहले।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दर्द के अल्फाज को अलविदा कहना है,
मुझे तेरे संग जश्न में डूबे रहना है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

बीती बातों को भूल कर नई शुरुआत करते हैं,
आओ हम एक दूसरे को एक साथ करते हैं।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

तेरी निगाहों के जाम को पीकर मुझे नए साल का जश्न मनाना है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इश्क में डूबे रहे हम दोनों
इस साल कोई परेशाँ ना करें।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नव वर्ष पर प्यार को कैसे विश करें

चल इश्क के दूर सफर पर
चढ़े सफलता के दूर शिखर पर।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

तेरे इश्क में होना जश्न में होना है
साल दर साल मुझे और खोना है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

तूने थाम हाथ और देखो साल बदल गया
कितना बिखरा था कितना सँवर गया।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हमारे इश्क की दास्तान यूं ही बढ़ती रहे
तू भी मेरी सांसों में उलझी रहे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इश्क़ का एहसास नए साल में और घुल जाए,
इश्क़ के साथ जश्न आओ खुलकर मनाएँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy New Year Wishes to Office Colleagues

मैं इस नए वर्ष 2024 की शुरूआत आपको धन्यवाद देकर करना चाहता हूँ। आपके द्वारा दिए गए अवसरों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। बहुत-बहुत धन्यवाद। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नए साल की शुरुआत के अवसर पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुखी जीवन की कामना करता हूँ। आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन यूँ ही मिलता रहे। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

सर आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके मार्गदर्शन में मैंने बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ सीखना बाकी है। इस वर्ष हमारा संबंध और गहरा हो। मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नव पथ, नव गति, नव चाह और नव आशा के साथ आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप नई जिम्मेदारियों के साथ हमारा यूं ही मार्गदर्शन करते रहे। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

बॉस! यह वर्ष आपके लिए बेहद शुभ हो। आपको और नई जिम्मेदारियां मिले और आप शत-प्रतिशत देते हुए नेतृत्व के नए आयाम को छुएँ, यही कामना है। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

यह वर्ष आपके लिए नए अवसर के द्वार खोले और उन अवसरों पर आप अपनी योग्यता को साबित करते हुए नए माइलस्टोन स्थापित करे। आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *