1 Kattha Me Kitna Dismil Hota Hai | 1 Dismil Kitna Dhur Hota Hai | 1 Kattha in Square Feet in Bihar?

35
0

1 Kattha Me Kitna Dismil Hota Hai: एक कट्ठा में 3.125 डिसमिल होता है. जैसा की आप सभी को पता ही है की जमीन जायदाद को लेकर लोगो के बिच में वाद विवाद होते ही रहते है, और ऐसे में फर्क नहीं पड़ता की आपके पास कितनी जमीन है. क्युकी लोग अक्सर छोटे छोटे टुकड़े को लेकर नाप-तोल करते रहते है. और उस बिच अक्सर हमे कट्ठा और डेसीमल जैसे नाम सुनने को मिलते है.

अगर आपको नहीं पता है की कट्ठा क्या है तो हम आपको बता दे की ये एक जामीन मापक इकाई है, जिससे आप अपनी जमीन का माप लेते हो. लेकिन आज हम इस पोस्ट में कट्ठा और डिसमिल के बारे में बात करेगें.

1 Katha Me Kitna Dismil Hota Hai
1 Kattha Me Kitne Dismil Hota Hai

अगर आपको भी जानना है की 1 कट्ठा में कितना डिसमिल होता है? या फिर How Much Is One Kattha Land तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर आपको 1 कट्ठा का साइज कितना होता है? के साथ ही साथ डिसमिल से जुड़े भी सवालों के बारे में जानने को मिलेगा. इसलिए आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे.

कट्ठा क्या होता है ?

कट्ठा एक जमीन मापक इकाई है, जिससे की हम अपनी जमीन के छेत्रफल का माप लेते है, यदि हम इसको आसान शब्दों में समझाएं तो फीट की तरह ही कट्ठा भी एक जामीन मापक इकाई है, जिसको सभी जगह पर जामीन मापने के लिए अलग अलग साइज़ होते है, इसके साथ ही साथ कुछ खास जमीन मापक इकाई है जैसे की – बीघा, कट्ठा, बिसुआ, धुर और डिसमिल आदि.

बिहार में एक कट्ठा ज़मीन में इतना फीट होता है.

1 Katha Me Kitna Dismil Hota Hai: एक कठा में 3.125 डिसमिल होता है. और १ डिसमिल में ४३५.६ फीट होता है. तो अगर हम बिहार का निकाले की एक कट्ठा ज़मीन में तो: 435.6 x 3.125 = 1361.25 Square Foot/Feet होता है. इस तरह आप किसी भी ज़िले एवम् राज्य का भी निकाल सकते है.

वही Jharkhand में 1 Katha में इतना फुट होता है.

झारखण्ड राज्य के अलग-अलग ज़िले में १ कट्ठा जमीन में फीट बदल जाता है. जैसे झारखंड राज्य की राजधानी राँची (Ranchi) में 1 Kattha » 1.5 dismil का ही होता है. जहां बिहार में 3.125 डिसमिल का होता है. इस हिसाब से Jharkhand में 1 कट्ठा में 435.6 x 1.5 = 653.4 Square फीट होता है.

1 Kattha Me Kitna Dismil Hota Hai?

एक कट्ठा में लगभग 3.125 डिसमिल होता है, लेकिन ये सभी जगह (स्टेट) में अलग-अलग होता है.

जमीन मापक इकाई

क्रम संख्यामापक इकाईकितना होता है.
१.1 बीघा20 कट्ठा
2.1 कट्ठा 20 धुर
3.1 बीघा 20 बिसुआ
4.1 धुर20 धुरकी
5.1 कट्ठा3.125 डिसमिल
6.1 डिसमिल435.56 स्क्वायर फीट

यह पोस्ट भी पढ़े – Moye Moye Ka Matlab | Moye Moye Ka Matlab Kya Hai | Moye Moye Meaning in Hindi

यूपी में 1 बीघा में कितना कट्ठा होता है?

उत्तर प्रदेश यानी UP में 1 बीघा में 20 कट्ठा (Katha) होता है.

Read More: Moye Moye Meaning in Hindi | Moye Moye ka kya Matlab Hai ?

1 कठा में कितना डिसमिल होता है, कैसे कैलकुलेट करे?

यदि आपको भी एक कट्ठा में कितना होता है इसके बारे में जानना है, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

Step 1. आपको गूगल में आकर magicbricks area calculator लिख कर सर्च करना है.

Step 2. आपको magicbricks की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.

Step 3. आपको Select State में अपने स्टेट को ऐड करना है.

1 कट्ठा जमीन कितना फिट होता है
1 कट्ठा जमीन कितना फिट होता है?

1 कठा में कितना डिसमिल होता है?

Step 4. Enter No. of Units में आपको अपना यूनिट (कट्ठा) ऐड करना है.

Step 5. अब आपको Unit में अपनी मापक इकाई को ऐड करना है.

(जैसा की हम 5 कट्ठा के कितने डेसीमल होते है उसके बारे में जानना है, तो हम Enter No. of Units में 5 कट्ठा ऐड करेगें.)

Step 6. इसके बाद To के सामने वाले unit section में डेसीमल को ऐड करना है.

Step 7. उसके बाद आपके सामने 5 कट्ठे में कितने डेसीमल होते है वो आ जायेगें.

1 Kattha Me Kitna Dismil Hota Hai
1 कठा में कितना डिसमिल होता है?

FAQ in Hindi: 1 Kattha Me Kitna Dismil Hota Hai

प्रश्न १. 1 कट्ठा जमीन कितना फिट होता है?

उत्तर – 1 कट्ठा में 1361.२५ फिट होता है. ध्यान रहे कि यह सभी राज्यो के ज़िले में अलग-अलग होता है.

प्रश्न २. 20 डिसमिल जमीन कितनी होती है?

उत्तर – 20 डेसीमल में 8711.20 स्क्वायर फीट होती है.

प्रश्न ३. 1 डिसमिल में कितना धुर होता है?

उत्तर – एक डेसीमल में धुर लगभग 120.988894 के करीब होता है.

प्रश्न ४. 10 धुर कितना कट्ठा होता है?

उत्तर – दस धुर में 3780.555790 कट्ठा होता है.

प्रश्न ५. 1 कट्ठा का साइज कितना होता है?

उत्तर – एक कट्ठा का साइज़ 1361.00 के करीब होता है.

निष्कर्ष: 1 Kattha Me Kitna Dismil Hota Hai

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को 1 Kattha Me Kitne Dismil Hota Hai या फिर How Much Is One Kattha Land के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *