Nice Pic Ka Reply Kya de | Nice DP Ka Reply Kya De | Nice Pic Ka Reply

63
0
Nice Pic Ka Reply Kya de | Nice DP Ka Reply Kya De | Nice Pic Ka Reply

अक्सर जब हम किसी सोशल मीडिया पर अपना फोटो पोस्ट करते हैं तो उसमें लोग Nice Pic, Nyc लिखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. व्हाट्सएप में भी हम अपना प्रोफाइल फोटो लगाते हैं या कभी चेंज करते हैं तो लोग Nice DP बोलते हैं. लेकिन हम उनके इस कॉम्प्लीमेंट्स का एक अच्छा जवाब दे नही पाते हैं. क्योंकि पता ही नही होता कि Nice Pic Ka Reply Kya de, Nice DP Ka Reply Kya De. तो आप भी इसका सही रिप्लाई नही दे पाते या जवाब देने में फस जाते हैं तो आज इस लेख को एंड तक पढ़ने के बाद नाइस पिक के रिप्लाई के कई उत्तर दे सकेंगे.

Nice DP Ka Reply Kya De

व्हाट्सएप मैसेंजर, इंस्टाग्राम या एफबी पर हम नाइस पिक या नाइस डीपी के जवाब में स्माइल इमोजी से रिएक्ट करके छोड़ देते हैं. लेकिन जब भी कोई आपकी तारीफ करे, या कॉम्प्लीमेंट दे तो उसका जवाब जरूर देना चाहिए. ताकि सामने वाले व्यक्ति को भी अच्छा महसूस हो.

Nice Pic Ka Reply Kya de

आज तो सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करना लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. खासकर युवाओं में इसका क्रेज बहुत ज्यादा है. वो कही भी बाहर घूमने, ट्यूशन, कॉलेजेस, या किसी भी इरादे से कही जाते हैं. तो सबसे पहले एक सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं. फिर क्या फोटो पोस्ट करते ही ढेर सारे लाइक और कॉमेंट्स आने लगते हैं. लेकिन व्यस्तता के कारण वो एक शॉर्ट रिप्लाई से जवाब देकर आगे निकल जाते हैं.

एक वर्ड में या शॉर्ट में रिप्लाई ऐसे दीजिए

यदि आप एक वर्ड में या शॉर्ट में रिप्लाई देना पसंद करते हैं तो आप इस तरह से नाइस पिक का जवाब दे सकते हैं.

  1. Thanks
  2. Thank you
  3. Thank you so much
  4. Thank u very much

यह पोस्ट भी पढ़े: Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Reply

Nice Pic Ka Reply Kya de | Nice DP Ka Reply Kya De | Nice Pic Ka Reply

ये है ८ Best रिप्लाई Nice DP/Pic के लिए

आपके प्रोफाइल फोटो या डीपी पर किसी ने नाइस कमेंट किया और अगर बढ़िया तरीके एक वाक्य में उत्तर देना चाहते हैं तो आप ऐसे बोल सकते हैं

  1. Thanku, it means a lot to me.
  2. Glad, you liked it.
  3. Feel so loved.
  4. Really? Is it that nice?
  5. I appreciate a lot.
  6. I’m glad that it came out right.
  7. Much love to u dear.
  8. It’s nothing less than blessing for me.

मजाकिया अंदाज में ऐसे दीजिए जवाब

हमारे फोटोज पर कमेंट करने वाले कई सीनियर, फ्रेंड्स, फैमिली, रिलेटिव्स होते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हम थोड़ा अलग तरीके से मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं. तो उस दौरान आप इन वर्ड्स का उपयोग कर सकते हैं.

  1. Stop pulling my legs everytime.
  2. Is that all you can say.
  3. Thanks, but I look better now.

इस तरीके से आप ऊपर दिए हुए इन बेस्ट जवाब का नाइस पिक के रिप्लाई करने में प्रयोग कर सकते हैं.

Conclusion:-

हमें विश्वास है कि इस पोस्ट ने आपको Nice Pic ka reply के कुछ बेहतरीन वर्ड्स और सेंटेंस दिए होंगे. जिसकी मदद से आप किसी को भी एक अच्छा रिप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसे लेकर और कोई सुझाव आपके पास है तो कॉमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं. और पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने साथियों के साथ साझा करें.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *