Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Reply

167
3
Thank You Ka Reply Kya De

जब भी कभी कोई व्यक्ति किसी पार्टी, फंक्शन या इवेंट में जाता है. गिफ्ट्स, अवॉर्ड्स, रिवार्ड्स आदि दिया जाता है. अवॉर्ड्स या गिफ्ट्स देने के बाद जब सामने वाला व्यक्ति थैंक्यू बोलता है. तो उसके जवाब में क्या बोलना है, यह वह समझ नही पाते है. सिर्फ सिर्फ हिलाकर अभिवादन कर देते हैं. क्योंकि उन्हे पता ही नही होता है कि अगर किसी ने थैंक्यू बोला है तो Thank You Ka Reply Kya De. तो अगर आप भी नही जानते हैं कि Thanks Ka Reply Kya De तो लेख को अंतिम तक पढ़ने के बाद Thank You Ka Reply देने के ढेर सारे तरीके जान जायेंगे. और जब आगे से कोई आपको थैंक्यू बोलता तो आप उसे बिलकुल आसानी से जवाब दे सकते हैं.

अक्सर लोग Welcome या You are welcome बोलते है.

जब भी हम किसी के लिये कुछ अछा करते है तो लोग हमे thank you बोलते है. और बदले में हमे समझ नहीं आता है कि thanks ka reply kya de in english तो झट से हम Welcome या You are welcome जवाब दे देते है, लेकिन वेलकम का मतलब ” स्वागत है ” होता है एवम् यू आर वेलकम का अर्थ ” आपका स्वागत है ” होता है. परन्तु इस thanks ka reply kya de इसके लिए ७ बेहतरीन जवाब है जिन्हें आप english में दे सकते है इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े.

Thank You Ka Reply Kya De

हमारे दैनिक जीवन के आम बोलचाल में भी Thanks, Thank you शब्द का प्रयोग कई जगहों पर देखने को मिलता है. जैसे अगर आपने किसी अन्य व्यक्ति का कोई मदद की, तो वह तुरंत जवाब देता है थैंक्यू. कई बार व्यक्ति स्पीच भाषण आदि के अंत में भी अभिवादन के रूप में थैंक्स या थैंक यू शब्द का इस्तेमाल करता है. मतलब हम यह कह सकते हैं कि यह दो व्यक्तियों के बीच बातचीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लेकिन इसके जवाब में क्या बोलना है यह सवाल हमारे जेहन में कभी न कभी जरूर आता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर Thank You Ka Reply Kya de in English.

Thanks Ka Reply Kya De

अक्सर हमें कोई थैंक्स, थैंक्यू बोलता है तो फिजिकल एक्सप्रेशन देकर हम इसे इग्नोर कर देते हैं. और इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन अगर सामने वाले व्यक्ति को Thanks Ka Reply मिलेगा तो उसे भी अच्छा लगेगा. और आपको भी असहज महसूस नहीं होगा. इसीलिए आपको इसका जवाब जरूर देना चाहिए. आप इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Reply in English, से सकते हैं. बशर्ते आपको यह पता जरूर होना चाहिए कि रिप्लाई क्या देना है.

Thankyou Reply in Hindi

Thank you यानी धन्यवाद का रिप्लाई आप हिंदी में इस प्रकार से दे सकते हैं.

  1. “इसकी कोई जरूरत नही थी”
  2. “कोई बात नही”
  3. “इसकी जिक्र न करे या इसकी क्या जरूरत थी”
  4. “ये तो मेरा फर्ज था”

क्योंकि थैंक्यू का अर्थ होता है आपका धन्यवाद, शुक्रिया, धन्यवाद.

Thank You Ka Reply Kya De

Thanks Ka Reply Kya de in English

जब बात हो Thanks और था Thank you का जवाब इंग्लिश में देने की तब आप सामने वाले व्यक्ति को यह जवाब दे सकते हो. जिससे की सामने वाले बंदे को भी अच्छा लगेगा. और आप भी अच्छा फील करेंगे.

  1. “It’s Okay”
  2. “Mention not”
  3. “No Worries”
  4. “Welcome”
  5. “It’s my pleasure”
  6. “That’s All right”
  7. “I am happy to help”

ये थैंक्यू का कुछ बेस्ट रिप्लाइज Thanks Ka Reply in English है. आप देखते होंगे कि कुछ लोग जवाब में No Problem बोल देते हैं. लेकिन मेरी समझ से नो प्रॉब्लम नहीं बोलना चाहिए.

Thank You Ka Reply

जब आप सामने वाले व्यक्ति को थैंक्यू का रिप्लाई में कुछ बोल देते हैं तो उसे भी अच्छा लगता है और आपको भी. इसके साथ दोनों के बीच में संबंध भी मजबूत होता है. और एक अच्छा रिलेशनशिप बनता है. इसीलिए शुक्रिया के जवाब में जरूर कुछ अच्छा बोलने का प्रयास करें.

Conclusion-Thanks Ka Reply

हमें पूरा भरोसा है कि आपने इस पोस्ट को पढ़ कर ये सिख लिया होगा. कि हिन्दी और इंग्लिश में थैंक यू का जवाब क्या दें/देना चाहिए. लेकिन आपके पास कोई और प्रश्न हो या सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिख कर हम तक पहुंचाए. अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में जरूर साझा करें.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 thoughts on “Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Reply

  1. […] Read this: Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Rep… […]

  2. […] यह पोस्ट भी पढ़े – Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Rep… […]

  3. […] यह पोस्ट भी पढ़े: Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Rep… […]