आज पूरा देश कर तरफ़ से पूरा डिजिटल होते जा रहाँ है. और Digital India का मुहिम सफल भी नज़र आ रहा है, आज आप देखेंगे तो हर कोई किसी और पैसे भेजना होता है या कही से मँगवाना होता है तो अब बैंक का सहारा नहीं लेते है, डायरेक्ट Phone Pe, Google Pay (GPay) या PayTm जैसे Apps से पैसे Received एवम् Send कर लेते है. ऐसा करने से आज सभी का समय भी बच जाता है. लेकिन कई लोगो के पास आज भी Phone Pe ऐप चालू नहीं है, और कितने लोगो के पास तो बैंक में खाता तो है परन्तु ATM कार्ड नहीं है, इसी लिये आज मैं बताऊँगा की बिना एटीएम के फोन पे कैसे चालू करें.
चालू करने से पहले Phone Pe ऐप को डाउनलोड करना होगा
जी हाँ. अगर आप अपने फोन में Phone Pe ऐप को चालू करना चाहते है, तो सबसे पहले phone pe ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
- फोन पे ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलें.
- सर्च बॉक्स में PhonePe लिख कर सर्च करें.
- सबसे ऊपर आपको फोन पे ऐप मिल जाएगा.
- और फिर Install वाले बटन पर टैप करके अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है.
फोन पे कैसे चालू करें
- Phone Pe Chalu करने के सबसे पहले फोन पे ऐप खोलें.
- फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. और Proceed पर टैप करें.
- अब उस नंबर पर आये OTP को दर्ज करें.
- OTP डालकर जैसे ही Verify करेंगे फिर आपका Phone Pe ऐप चालू हो चुका है.
फोन पे कैसे चालू करें बिना एटीएम के
फ़ोन पे अकाउंट चालू करने के लिए बैंक में आपका खाता (Account) होना चाहिए.
उस बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
और सबसे ज़रूरी चीज़ एटीएम (ATM) कार्ड भी होना चाहिए.
तब जाकर आपका पूरी तरह से phone पे चालू कर पायेंगे.
क्या बिना ATM Card के PhonePe स्टार्ट नहीं होगा?
जी नहीं, बिना एटीएम कार्ड के आप phonepe चालू या स्टार्ट नहीं कर सकते है. कुछ लोग अपने YouTube वीडियो में और Blog article में बतायेंगे कि आधार नंबर से आप अपना Phone Pe ऐप चालू कर सकते है. लेकिन यह संभव नहीं है. २०२४ तक मेरा १००% टेस्ट किया हुवा है.
यह पोस्ट भी पढ़े –Jan Aadhar Card Download Kaise Kare (Online एवम् App से)
[…] यह पोस्ट भी पढ़े: फोन पे कैसे चालू करें बिना एटीएम के | Phone … […]
[…] मिल रहा है. जिसको लेकर फास्ट टैग यूजर PayTm App, Paytm Fastag Helpline और पेटीएम के सोशल मीडिया […]