Chaiti durga puja kab hai: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व विशिष्ट महत्व रखता है. हिंदू धर्म के सारे त्यौहार हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार ही होती है. और हिंदू पंचांग में इस बात का उल्लेख है कि प्रत्येक वर्ष चार नवरात्रि आते हैं. जिसमें से पहली नवरात्रि चैत्र मास में होती है. इसे ही चैत्र नवरात्रि या चैती दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है. दूसरी नवरात्रि शारदीय नवरात्रि होती है जिसे दशहरा या विजयादशमी कहते हैं. और बाकी अन्य दो नवरात्रियां गुप्त होती हैं. जो गृहस्थ लोगों के लिए नहीं होती है. तो आईए जानते हैं कि चैती दुर्गा पूजा कब है. इसके शुभ मुहूर्त के बारे में जानने के साथ-साथ यह भी जानते हैं कि इस बार की चैत्र नवरात्रि में क्या खास होने वाला है.
Chaiti durga puja kab hai
इस बार चैती दुर्गा पूजा 9 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. हिंदू पंचांग कहता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैती दुर्गा पूजा आरंभ हो जाता है. चैती दुर्गा पूजा में माता दुर्गा के नौ रूप की पूजा की जाती है. इन नौ रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. चैती दुर्गा पूजा के दौरान माता के भक्त अपने घर में कलश स्थापना भी करते हैं. उसकी 9 दिन तक पूजा की जाती है.
चैती दुर्गा पूजा शुभ मुहूर्त
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त – 9 अप्रैल – प्रातः काल 6:02 से 10:16 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त – 9 अप्रैल – दोपहर 11:57 से 12:48 बजे तक
यह पोस्ट भी पढ़े: जानिए IPL 2024 Kab Se Chalu Hai, 21 मैच, 10 शहर और 17 दिन का रोमांच
चैत्र नवरात्रि 2024 कैलेंडर
- पहला दिन – 9 अप्रैल 2024 , दिन- मंगलवार – घट स्थापना और माता शैलपुत्री की पूजा
- दूसरा दिन – 10 अप्रैल 2024, दिन – बुधवार – माता ब्रह्मचारिणी की पूजा
- तीसरा दिन – 11 अप्रैल 2024, दिन – गुरुवार – माता चंद्रघंटा की पूजा
- चौथा दिन – 12 अप्रैल 2024, दिन – शुक्रवार – माता कुष्मांडा की पूजा
- पांचवा दिन – 13 अप्रैल 2024, दिन – शनिवार- माता स्कंद माता की पूजा
- छठा दिन – 14 अप्रैल 2024, दिन – रविवार – माता कात्यायनी की पूजा
- सातवां दिन – 15 अप्रैल 2024, दिन- सोमवार – माता कालरात्रि की पूजा
- आठवां दिन – 16 अप्रैल 2024, दिन – मंगलवार, माता महागौरी की पूजा और दुर्गा महाष्टमी
- चैत्र नवरात्रि पूजा का नौवां दिन – 17 अप्रैल 2024, दिन – बुधवार – माता सिद्धिदात्री की पूजा, महानवमी और रामनवमी
- नवरात्रि का दसवां दिन – 18 अप्रैल 2024, दिन- गुरुवार – विसर्जन
बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
इस बार चैती दुर्गा पूजा पर साधकों के लिए दो मंगल योग बन रहे हैं. पहला मंगल योग सर्वार्थ सिद्धि योग है और दूसरा अमृत सिद्धि योग है. यह दोनों योग चैती दुर्गा पूजा के पहले पूजा को ही हो रहा है. यह दोनों योग सुबह 7:32 से लेकर शाम 5:06 तक रहेंगे. इस दौरान माता रानी की विधिवत पूजा करने से भक्त सभी सांसारिक सुखों को प्राप्त करते हैं.
चैत्र नवरात्रि 2024 है खास
इस बार चैती दुर्गा पूजा के बाद सत्ता में परिवर्तन के आशंका जताई जा रही है. क्योंकि इस बार माता रानी घोड़े पर सवार होकर आने वाली हैं. और घोड़े पर सवार होकर आने को सत्ता परिवर्तन का संकेत माना जाता है.