विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है: प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है. असल में पर्यावरण का अर्थ होता है. वह परिवेश जिसमें मनुष्य सहित प्रत्येक जीव रहता है. इसके अंतर्गत संजीव और निर्जीव वह सभी घटक आते हैं. जो एक जीव के जीवन को प्रभावित करता है. इसे सामान्य तौर पर इस तरह समझा जा सकता है कि पर्यावरण के अंतर्गत वे सभी चीजें आते हैं जो प्राकृतिक रूप से प्राकृतिक घटनाओं या क्रियाओं में शामिल होते हैं. चाहे वह हवा हो, पानी हो, वनस्पति हो, पृथ्वी हो या भूमि हो इत्यादि.
मनुष्य ने अपनी क्रियाकलापों से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है. इसके प्रति जागरूक करने को लेकर एक पहल के तहत विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई. आइए इस आर्टिकल में हम इसके महत्व, इसके मनाने के पीछे का उद्देश्य और इसके इतिहास के बारे में डिटेल में जानते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का क्या कारण है?
Vishwa Paryavaran Diwas को मनाने का एक ही कारण है कि पर्यावरण के संरक्षण को लेकर मनुष्यों को जागरूक करना और पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होकर ठोस कदम उठाने को लेकर प्रेरित करना.
विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व क्या है?
वर्तमान समय में स्थिति ऐसी है कि पर्यावरण को अगर संरक्षित नहीं किया गया तो जल्द ही मनुष्य सहित सभी जीवों के अस्तित्व पर खतरा हो जाएगा. मनुष्य अलग-अलग क्रियाकलापों की वजह से पर्यावरण को बहुत हद तक छती पहुंच चुका है. चाहे वह प्रदूषण हो या वनों की कटाई हो या प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध उपयोग, इन सभी कारणों से प्रकृति खतरे में है. और इस खतरे को विनाश बनने से रोकने के लिए ही विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई है. विश्व पर्यावरण दिवस का यही महत्व है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर मनुष्यों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को हम बेहतर प्रकृति और भविष्य दे सकें.
यह पोस्ट भी पढ़े: Chaiti Chhath puja 2024: अप्रैल में छठ पूजा कब है | इस बार क्या है खास
विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें क्या करना चाहिए?
Vishwa Paryavaran Diwas पर हमें पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कदम उठाने चाहिए. हम जिस भी स्तर का योगदान दे सके. वह सराहनीय होगा. चाहे हम अपने स्तर पर कुछ पेड़ लगा सकते हैं. लोगों को जागरुक कर सकते हैं. और अपने दैनिक आदतों में वह बदलाव कर सकते हैं. जिससे पर्यावरण को कम से कम क्षति पहुंचे.
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का थीम क्या है?
Vishwa Paryavaran Diwas 2024 का थीम है भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा की परिस्थितियों से निपटने में लचीलापन (accelerating land restoration, drought resilience & desertification progress) है.
FAQ
प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस की थीम क्या थी?
प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ थी.
विश्व पर्यावरण दिवस को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
विश्व पर्यावरण दिवस को अंग्रेजी में world environment day कहते हैं.
भारत में विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कब की थी किस वर्ष?
भारत ने विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी वर्ष 2011 में की थी. भारत के द्वारा यह मेजबानी का पहला अवसर था.
उत्तर: प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1973 को मनाया गया था.
उत्तर: विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 5 जून 1972 को हुई थी.
उत्तर: इसका स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा स्टॉकहोम सम्मेलन में की गई थी.
उत्तर: यह दिवस पहली बार 1973 में मनाया गया था और इसे स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.
उत्तर: 2024 में यह दिवस सऊदी अरब के रियाद में मनाया जाएगा.