Both of you ka matlab: बोथ ऑफ़ यू का मतलब क्या होता है?

48
0
Both of you ka matlab

Both of you ka matlab : दोस्तों कई बार छोटे-छोटे शब्द बहुत मायने रखते हैं. जिनके अर्थ को जानना हमारे लिए आवश्यक हो जाता है कि आखिर किन अर्थों में उसका उपयोग किया गया है. या अगर हमें उसकी जानकारी होती है तो हमें उसका किन अर्थों में उपयोग करना है. ऐसा ही एक छोटा सा वाक्यांश है Both of you. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बोथ ऑफ़ यू का मतलब क्या होता है और Both of you जैसे वाक्यांश किस तरह से उपयोग में किए जाते हैं. इसका अन्य क्या उपयोग हो सकता है. और किस तरह हम इसका उपयोग कर माहौल में अपना सिक्का जमा सकते हैं.

Both of you ka matlab: बोथ ऑफ़ यू का मतलब क्या होता है?

इसका सीधा-सीधा अर्थ होता है कि तुम दोनों. कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला वक्त और वक्त भीड़ में होता है. और उसे भीड़ में से किन्ही दो व्यक्ति को एक ही बात कहनी होती है. यानी कि उस स्पीकर को उस भीड़ में से किन्ही दो व्यक्ति से ही अपनी बात कहनी होती है. तो उसे समय Both of you जैसे वाक्यांश का उपयोग करते हैं. जैसे कहीं किसी पार्टी में हम हो. और वहां पर आपने ऐसा सुना हो कि happy anniversary both of you.

या कभी-कभी ऐसा सुना हो कि हम कहीं किसी ऐसी जगह हो जहां किन्हीं दो लोगों के लिए खुशखबरी की बात हो. तो वहां यह वाक्यांश होता है कि congratulations both of you. आगे उनके मतलबों के बारे में भी जानेंगे. इसलिए इस आर्टिकल से जुड़े रहे और इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें. जिससे कि आपको बेहतर मतलब समझ में आ सके.

हैप्पी बर्थडे बोथ ऑफ़ यू का मतलब क्या होता है?

कहीं क्लासमेट्स मिले हो या सभी कलीग साथ हों. एक जगह पर छोटी सी पार्टी चल रही हो. या क्लास रूम में कोई बात चल रही हो और अचानक से ठहाके के बीच जिन्हें एक क्लासमेट को जिन दो क्लासमेट्स के बर्थडे के बारे में पता होता है. वह कह सकता है कि हैप्पी बर्थडे बोथ ऑफ़ यू. मैंने बस एक सीन बताया है कि इस तरह की चीज हो सकती है. तो इसका सीधा-सीधा मतलब यही होता है कि उस जगह पर जिन दो इंसान को यह बात कही गई है उन दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं. अगर हम हैप्पी बर्थडे बोथ ऑफ़ यू का सीधा मतलब बताएं तो इसका सीधा मतलब यही होगा कि तुम दोनों या आप दोनों को जन्मदिन की बधाई.

क्या मैं लव यू दोनों कह सकता हूं?

कहने को तो कुछ भी कहा जा सकता है. लेकिन नैतिक तौर पर यह कितना सही है या गलत है. यह निर्भर करता है कि आपके भाव क्या है और आपका रिश्ता क्या है. जब बात लॉयल्टी की आती है. तो उस लॉयल्टी के आधार पर अगर यह चीज गलत है. तो आपको यह नहीं कहना चाहिए. लेकिन जहां रिश्ता ऐसा हो कि आप किसी पारिवारिक संबंध में हो और आप अपनी पत्नी और बेटी से यह बात कहना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल कह सकते हैं.

इसलिए यह स्थिति इंसान और इमोशन के साथ-साथ फिलिंग पर निर्भर करता है कि आप यह कह सकते हैं या नहीं. लेकिन अगर ग्रामेटिकल तौर पर देखें या भाषा के तौर पर देखें. तो यह सही नहीं जँचता है क्योंकि यहां पर हिंदी और इंग्लिश का एक मिक्सर सा बन जाता है. जो सही नहीं लगता है. इसकी जगह आप I love you both कह सकते हैं. या फिर यह कह सकते हैं कि मैं तुम दोनों से प्यार करता हूं.

Both of you ka hindi kya hota hai

जैसा कि आप अगर इस आर्टिकल से ऊपर से जुड़े हुए हैं. तो आपको यह पता चल गया होगा कि both of you ka hindi होता है तुम दोनों. Both of you का खासकर वैसे माहौल के लिए यूज़ किया जाता है जहां भीड़ का माहौल और उस भीड़ में से किसी दो व्यक्ति को पार्टिकुलर तौर पर हमें कुछ कहना हो. तभी हम इस वर्ड का यूज़ कर सकते हैं. बोथ ऑफ़ यू के साथ हम बधाई दे सकते हैं. एवम् हम उन्हें इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं. बोथ ऑफ़ यू कहते हुए हम उन दो व्यक्ति को ऑर्डर दे सकते हैं. Both of you कहते हुए हम उन व्यक्ति की शिकायतें कर सकते हैं.

और Both of you कहते हुए हम उन्हें उनका आभार प्रकट कर सकते हैं. या परिस्थिति और व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है कि हम both of you का किस प्रकार उपयोग करते हैं.

Happy anniversary both of you ka matlab

हैप्पी एनीवर्सरी बोथ ऑफ़ यू यही होता है कि तुम दोनों या आप दोनों को वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह कहते हुए हम उन दोनों व्यक्ति को बधाई देते हैं. क्योंकि इसके साथ both of you जुड़ा हुआ है तो इसका सीधा सा अर्थ है यह दो व्यक्तियों को कहीं जा रही है.

Happy anniversary both of you का अर्थ होता है

  • आप दोनों को सालगिरह मुबारक हो
  • आप दोनों को वर्षगांठ की ढेरों बधाइयां
  • आप दोनों की वर्षगांठ की बधाई

यह पोस्ट भी पढ़े: where are you from ka matlab: जाने इसका smart reply जो आपको स्मार्ट बना देगा.

congratulations both of you ka matlab

हम किन्हीं दो व्यक्ति को बधाई देते हुए यह कह सकते हैं congratulations both of you. हो सकता है कि उनको किसी बात के लिए बधाई देनी हो तो हम इस वाक्यांश का प्रयोग करेंगे जिसका मतलब होता है कि आप दोनों को ढेरों बधाई.

निष्कर्ष – हम आशा करते हैं कि आपको इस बात की जानकारी मिल गई होगी कि Both of you ka matlab : बोथ ऑफ़ यू का मतलब क्या होता है. ऐसे ही ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़े कंटेंट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे. और इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले. अपने किसी भी सवाल या सुझाव को हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं. हमें उसका उत्तर देते हुए बेहद खुशी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *