दोस्तों जमाना सोशल हो गया है. यहां अब बातचीत शुरू करना बहुत आसान हो गया है. चाहे वह फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या ट्विटर हो. ऐसे कई विकल्प है जहां हम अजनबियों से बात करने लगते हैं. हमारी अजनबियों से बात शुरू होती है. और बातचीत के शुरुआती दौर में ही एक सवाल आ जाता है where are you from? अब अगर where are you from ka matlab नहीं पता है. तो बहुत कंफ्यूजन हो जाता है कि आखिर क्या जवाब दें.
इस आर्टिकल में हम इसी सवाल where are you from ka matlab का जवाब बताएंगे और साथ ही बताएंगे कि आप किन-किन तरीकों से उन्हें रिप्लाई दे सकते हैं
where are you from ka matlab
आप देख पा रहे होंगे कि इसमें अंग्रेजी के कुल चार शब्द है. जिसका अर्थ होता है कि आप कहां से हैं? या कहां से हो आप? जब किसी व्यक्ति से हमारी बातचीत शुरू होती है. और वह हमारे व्यक्तित्व में दिलचस्पी लेने लगता है. तो हमारे स्थान के बारे में जानना चाहता है. हमारे घर के पते के बारे में जानना चाहता है. यह जानना चाहता है कि हम कहां से हैं. तो इसी सवाल को इस तरीके से पूछा जाता है कि वेयर आर यू फ्रॉम. where are you from ka matlab सीधा है कि आप कहाँ से हो? अब इसको लेकर कंफ्यूज नहीं होना है.
where are you from translate into hindi
जब आप गूगल पर वेयर आर यू फ्रॉम का हिंदी ट्रांसलेशन करेंगे तो इसका ट्रांसलेशन यही आता है आप कहां से हैं. इस तरह where are you from translate into hindi का हिंदी अनुवाद यही है कि आप कहाँ से हैं?
मान लीजिए कि आप झारखंड से है. और ऐसे में कोई आपसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर बात करते हुए पूछता है
कि where are you from तो आपको चूंकि where are you from ka matlab पता है. इसलिए अपने जगह के बारे में बताना है.
By the way where are you from meaning in hindi
अभी तक हमने जाना कि where are you from ka matlab क्या होता है. अब अगर by the way where are you from meaning in hindi जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि by the way देखकर परेशान नहीं होना है. यह बात की दिशा को मोड़ते हुए इस सवाल को पूछने का तरीका है कि आप कहाँ से हैं?
इस तरह by the way where are you from meaning in hindi देखा जाए तो ये होगा कि वैसे आप कहाँ से हैं.
Where are you from ka reply : इन रिप्लाई को देकर बन जाएं स्मार्ट
बात अगर इसके रिप्लाई की की जाए. तो हम कई तरीकों से इसका रिप्लाई दे सकते हैं. इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं.
(Q.) – Where are you from?
(आप कहां से हैं)
(A 1) – I am from Jharkhand
( मैं झारखंड से हूं)
A 2 – I was born and raised in the Jharkhand
( मैं झारखंड में पैदा हुआ था और वहां बड़ा हुआ)
A 3 – My family comes from Jharkhand
( मेरा परिवार झारखंड से है)
A 4 – I am originally from Jharkhand but now I live in Bihar.
( मैं मूल रूप से झारखंड से हूं लेकिन अब बिहार में रहता हूं)
A 5 – Where I come from its traditional to celebrate Holi with family and friends.
( जहां से मैं आता हूं, वहां परिवार और दोस्तों के साथ होली मनाना हमारी परंपरा है)
A 6 – I grew up in a small town in the countryside.
( मैं गांव के शांत माहौल में पला-बढ़ा)
यह पोस्ट भी पढ़े: Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare | मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे
where are you from funny reply – funny रिप्लाई जाने
अभी तक हमनें where are you from ka matlab जाना. अब हम where are you from funny reply भी देखेंगे. जो जवाब देकर आप थोड़े से cool बन सकते हैं. या थोड़े अलग साउंड कर सकते हैं. और सामने वाले को कंफर्टेबल कर सकते हैं.
1. am from Earth.
2. Please don’t send me where I came from. only I know how I manage to get out from there.
3. I’m lost here. I don’t even have an idea from which direction I came.
4. My parents brought me here. I don’t know where they picked me from.
where are you from flirty reply- क्या दें flirty रिप्लाई
यहां हम उन्हें रिप्लाईयों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें देते हुए आप उनके साथ फ्लर्ट कर सकते हैं. जो आपसे यह सवाल करते हैं कि वेयर आर यू फ्रॉम.
1. You seem quite interested to know.
2. Are you also going to tell me where are you from?
3. The land once ruled by the queen.
4. I am from the City of Angels.
5. In your heart, I have rented it.
6. Well! I am from your yesterday’s dream.
निष्कर्ष – हमें आशा है कि आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि Where are you from ka matlab क्या होता है. ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें. और इसे बुकमार्क कर ले.
[…] यह पोस्ट भी पढ़े: where are you from ka matlab: जाने इसका smart reply जो आपको स्मा… […]
[…] यह पोस्ट भी पढ़े: where are you from ka matlab: जाने इसका smart reply जो आपको स्मा… […]