How Are You Doing in Hindi | How You Doing Meaning in Hindi

36
0
How You Doing Meaning in Hindi

How You Doing Meaning in Hindi – आजकल के आधुनिक युग में लोग अलग-अलग तरीके से किसी के बारे में उसका हाल-चाल पूछने का स्टाइल बना लिए हैं. आजकल लोग इंग्लिश में “How Are You Doing” पूछते हैं. पहले इसी चीज़ को हिन्दी में “क्या हाल-चाल है” या फिर “आप कैसे हैं” पूछते थे. लेकिन अब इन सभी बोल चाल की भाषाओं में एक बदलाव सा आ गया है.

Social media में cool बनने के लिए और सामने वाले पे एक अलग impression बनाने के चक्कर में अब लोगो की आम बोल चाल की भाषा में एक इंग्लिश टोन आ चुका है.

और लोग आपसे हाउ आर यू डूइंग (How Are You Doing) पूछते हैं और इसी को और भी शॉट बना कर How You Doing (हाउ यू डूइंग) पूछने लगे है. American टोन अपनी भाषा में ऐड कर के थोड़ा और cool बनाना चाहते हैं. लेकिन कभी कभी हमे इनका meaning या मतलब समझ में नहीं आता है कि How You Doing Meaning in Hindi क्या होगा, एवम् How You Doing Meaning in Hindi क्या होगा.

तो इसी चीज को देखते हुए आज हम आप सभी को इस पोस्ट के अंदर कुछ ऐसे उदाहरण बताएंगे, कुछ ऐसे बोलचाल की भाषा बताएंगे जिससे कि आप सभी समझ पाएंगे की हाउ आर यू डूइंग मीनिंग इन हिंदी और हाउ यू डूइंग इन हिंदी क्या होता है और How Are You Doing Ka Reply Kya Hoga.

How Are You Doing Meaning in Hindi

हाउ आर यू डूइंग मीनिंग इन हिंदी ” आप कैसे हैं ” होता है. आसान भाषा में सामने वाला व्यक्ति आपसे आपकी जीवन में क्या चल रहा है यह जानना चाहता है. यानी की How Are You Doing Meaning in Hindi – “आप अपनी ज़िंदगी में क्या कर रहें है” हो सकता है.

यह पोस्ट भी पढ़े – Thank You Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De in English, Thankyou Reply in Hindi, Thanks Ka Reply

क्या How You Doing Meaning in Hindi अलग होगा?

जी नहीं दोस्तों आप चाहे How Are You Doing कहे या How You Doing दोनों का मतलब एक ही की ” आप कैसे हैं “

तो फिर लोग How Are You Doing को How You Doing क्यों बोलते है?

Grammar की नज़रिए से देखा जाये तो सही इंगलिश How Are You Doing ही होगा. लेकिन American accent ऐड करने एवम् इसे fast way में बोलने के लिये लोग How You Doing बोलते है.

How Are You Doing का Use आम बोल चाल में कैसे करें

जैसे अगर आप किसी से काफ़ी लंबे समय के बाद मिल रहे है तो आप उससे ये सवाल कर सकते है.

You – Hey या Hi बोलकर सबसे पहले अपनी उपस्थिति एवम् आप उस व्यक्ति से ही बात करना चाहते है. उसका एहसास दिलाये. फिर

Person – सामने वाले व्यक्ति आपको reply में Hello या Hi बोलकर आपको भी संबोधित करेंगे.

You – अब आप How Are You Doing बोलकर उनसे उनके बारे में पूछ सकते है. की वो कैसे है.

Person – इसके बाद सामने वाला आपको reply में I am Doing great या I’m Fine भी बोल सकते है.

How Are You Doing Ka Reply Kya Hoga

हाउ आर यू डूइंग का रिप्लाई I am Doing great या फिर I am Fine होगा.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *