Jan Aadhar Card Download Kaise Kare (Online एवम् App से)

66
1
Jan Aadhar Card Download Kaise Kare (Online एवम् App से)

Jan Aadhar Card Download – राजस्थान सरकार की Jan Aadhar Yojana का मुख्य उद्देश्य एक संख्या, एक कार्ड और एक आईडेंटिटी के माध्यम से राज्य के लोगों के लिए योजनाओं का सुलभ लाभ सुनिश्चित करना है। इस एक कार्ड के होने से राजस्थान के नागरिक कई सारी योजनाओं का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं और योजनाओं का लाभ लेना आसान हो जाता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तार पूर्वक जानेंगे कि jan aadhar card download कैसे करें?

Jan Aadhar Card Download करने का तरीका

अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं तो राजस्थान में फ्री इलाज, पेंशन, योजना छात्रवृत्ति आदि के लिए जन आधार कार्ड का होना बेहद आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम jan aadhar card download करने के तरीके के बारे में जानेंगे कि आखिर जनाधार कैसे डाउनलोड करें। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि जन आधार कार्ड पीडीएफ कैसे डाउनलोड किया जा सकता है या jan aadhar card download link की खोज कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

रसीद की सहायता से करें Download Jan Aadhar card

जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने इसके लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है। साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय मिले रसीद को सहेज कर रखें क्योंकि पहली बार जनाधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए उस रसीद की सहायता से ही जनाधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

2 तरीक़े से होगा Jan Aadhar Download PDF

जन आधार कार्ड को मुख्यतः दो तरीके से डाउनलोड किया जाता है जा सकता है।

  1. पहला तरीका है इसके ऑफिसियल वेबसाइट से आप जनाधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और
  2. दूसरा तरीका है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन के माध्यम से ऐप की सहायता से भी jan aadhar download pdf प्राप्त कर सकते हैं।
Jan Aadhar Download कैसे करे

नंबर लिंक रहेगा तब Jan Aadhar Card Download With Mobile Number कर पायेंगे

आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही बेहतर आसानी से जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके जन आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। तो आईए जानते हैं कि हम अपने मोबाइल से jan aadhar card download कैसे करें।

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare (Online एवम् App से)

How to download Jan Aadhar card

जन आधार कार्ड राजस्थान के नागरिकों को विशिष्ट डिजिटल आइडेंटिटी प्रदान करता है। इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 10 अंकों का यूनिक आइडेंटिटी नंबर तथा प्रत्येक सदस्य को 11 अंकों का यूनिक आइडेंटी नंबर प्रदान किया जाता है। हर परिवार और हर व्यक्ति के लिए यह नंबर अलग-अलग होता है। इस कार्ड में परिवार और परिवार के सदस्यों की सारी जानकारी फीड की जाती है। जन आधार कार्ड की सहायता से व्यक्ति और परिवार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राजस्थान के सभी लोगों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु यह कार्ड का होना बेहद आवश्यक है।

Jan Aadhar card download online with mobile number

आप अपने मोबाइल से सिर्फ 1 मिनट के अंदर बेहद आसानी से घर बैठे ही जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Jan Aadhar Card

यह पोस्ट भी पढ़े- आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024

प्रोसेस 1 – जनाधार कैसे डाउनलोड करें – ऐप के द्वारा करें

Step 1. सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Jan Aadhar app डाउनलोड करना होगा.

Step 2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद जनाधार ऐप को खोले.

Jan Aadhar

Step 3. ओपन करने करने के बाद ऐप पर एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जहाँ आपको चार ऑप्शंस दिखेंगे

  1. Know Your Jan Aadhar Id
  2. Know Your DVR Details
  3. Know Your Jan Aadhar Status
  4. Download E-card

Step 4. चूँकि आपको अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करना है इसलिए आपको Download E-card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5. जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के अगले चरण में आपके सामने नया स्क्रीन खुलेगा.

Step 6. जहाँ आपको Jan Aadhar Acknowledgement ID या Jan AadharID में से किसी एक जानकारी को दर्ज करना है।

Jan Aadhar Card Download Online With Mobile Number

Step 7. अगर आप पहली बार जन आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं और इसके पहले अपने डाउनलोड नहीं किया है। तो रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत आपको जो रसीद प्राप्त हुआ होगा उसमें Jan Aadhar Acknowledgement ID मिल जाएगा आपको उसे ही दर्ज करना है।

Step 8. अगर आपका जन आधार कार्ड पहले से ही बना हुआ है और किसी कारणवश आप दोबारा उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपना जन आधार आईडी दर्ज करना है।

Step 9. इसके बाद आपको नीचे Get Family Member List पर क्लिक करना है।

Step 10. इसके बाद आपके जन आधार कार्ड से जुड़े हुए परिवार के सभी सदस्यों का नाम सामने आ जाएगा। उनके नाम के आगे वह मोबाइल नंबर भी दिखाई देगा जो उनके कार्ड से जुड़ा हुआ है।

मोबाइल नंबर से जनाधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP Verify करें

Step 11. इसके बाद आपको उसे मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है जिनका जन आधार कार्ड आपको डाउनलोड करना है।। इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे ओटीपी को नीचे वेरीफाई करना होगा। उस ओटीपी को वेरीफाई करते ही संभवतः AD- RAJSMS की ओर से एक SMS आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया गया है। जिसका क्रमांक संख्या xxxxxxxxxx है।

Jan Aadhar Card Status

Step 12. जिससे आप इस बात को लेकर सुनिश्चित हो सकते हैं कि आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो चुका है जिसे आपको मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाकर डाउनलोड वाले फाइल में चेक करना है। और अब उसका एक प्रिंटआउट निकलवा लें।

Jan Aadhar Download

प्रोसेस 2 – इसे official website से डाउनलोड करने का Quick Process :

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आप राजस्थान जन आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं –
Jan aadhar card download link – https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard

Jan Aadhar Download PDF

Step 2. इसके बाद Know Your Janaadhar ID पर क्लिक करें

Step 3. अगले चरण के तौर पर आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए कैप्चा भरे और search पर क्लिक करें।

Jan Aadhar Yojana

Step 4. इसके बाद आपके सामने परिवार के सारे सदस्यों की सूची आ जाएगी। उनमें से आप जिनके जन आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं उनके नाम के सामने खाली स्थान में टिक करना होगा.

जनाधार कार्ड डाउनलोड

Step 5. और उसके बाद ई केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

जनाधार कार्ड डाउनलोड

Step 6. क्लिक करने के बाद आपके जन आधार कार्ड से लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस 6 अंक के ओटीपी को दर्ज करना होगा जिसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा।

जनाधार कैसे डाउनलोड करें

Step 7. वेरीफाई करते ही आपको डाउनलोड e- कार्ड का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा

जनाधार कैसे डाउनलोड करें

Step 8. अब आप अपने जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

निष्कर्ष-

हम आशा करते हैं कि जनाधार कार्ड डाउनलोड से संबंधित आपके मन की सारी जिज्ञासाओं का जवाब आपको मिल गया होगा। आप ऐसे ही किसी अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। आप यहाँ कमेंट कर हमसे सवाल पूछ सकते हैं और इस जानकारी को साझा कर किसी की समस्या का हल कर सकते हैं। आपका धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Jan Aadhar Card Download Kaise Kare (Online एवम् App से)