Onfy App Kya Hai in Hindi | Onfy App Download | Onfy App Se Paise Kaise Kamaye?

47
1
What Is Onfy App

Onfy App Kya Hai – Onfy App भारत द्वारा डेवेलोप किया गया है, जिसके अंदर आपको कई सारे टास्क देखने को मिलते है, जिसको आप कम्पलीट करके उससे पैसा कमा सकते हो.

जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय हर कोई चाहता है की वो घर बैठे पैसे कमाए और अपने लिए एक एक्स्ट्रा इनकम Generate कर सके, लेकिन ऐसी कोई उनको उनकी मनचाई जॉब नहीं मिल पाती है. जहाँ पर वो अपने हिसाब से टाइम देकर अच्छा खासा पैसा कमा सके.

यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो और आप अपने लिए एक साइड इनकम चाहते हो तो Onfy App आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म साबित हो सकता है, ऐसे में यदि आपको नहीं पता है की Onfy App Kya H और आपके लिए Onfy App Real or Fake में से क्या साबित होने वाला है तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

Onfy App Kya Hai in Hindi
Onfy App Kya Hai in Hindi

इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपके सामने Onfy App Review को पूरी अच्छी तरीके से कर सके और आपको समझ आ सके की ये app सच में आपके लिए है भी या नहीं.

Onfy App Kya Hai in Hindi ?

ऑन्फ़ी ऐप (Onfy App) एक टास्क एप्लीकेशन है, जहाँ पर आपको एक साथ कई सारे टास्क देखने को मिलते है. जिसमे से कुछ टास्क आपको वेबसाइट पर अकाउंट बनाने यानि की sign up करने के लिए होते है, जबकि कुछ टास्क ऐसे होते है जिसमे आपको उन टास्क में बताये गये एप्लीकेशन को खुद के फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है और दुसरे से भी करवाना होता है और टास्क कम्पलीट होने के बाद ही आपको उसके बदले में रियल मनी प्रदान की जाती है.

यह पोस्ट भी पढ़े: Bhindi Ko English Mein Kya Kahate Hain, Bhindi Ko English Mein Kya Bolate Hain

Onfy App SE Paise Kaise Kamaye ?

यदि आप भी Onfy App के जरिये पैसे कामना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Onfy App SE Paise Kaise Kamaye तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप भी Onfy app से आसानी से पैसे कमा सकोगे.

Onfy App पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो करे.

  1. सबसे पहले आपको app को ओपन करना है और उसके बाद आपको 2 बार next पर क्लिक करना है.
  2. फिर इसके बाद आपको Let’s Get Started वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  3. अब आपको I Am New User, Signup वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Onfy App Is Real or Fake
Onfy App Is Real or Fake

यदि आप इस app को पहले इस्तेमाल कर चुके और और कुछ समय बाद आपने इसको डिलीट कर दिया था तो ऐसे में आपको I Am Old User, Login पर क्लिक करके अपने Account को Login कर लेना है.

  1. I Am New User, Signup पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा.
  2. जहाँ पर आपको अपना Full Name, Mobile Number और City को ऐड करना है.
  3. यदि आपके पास Referral Code है तो ऐसे में आप Apply के उपर क्लिक करके Referral Code को ऐड कर सकते हो.
  4. आपको Send OTP पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपके नंबर के उपर एक OTP Send किया जायेगा.
  6. जिसको आपको OTP Section में ऐड करके Verify OTP के उपर क्लिक कर देना है.
  7. अब आपका Onfy App Sign up हो चूका है और आपके सामने कई सारे टास्क दिखाई देंगे.

Onfy App SE Paise Kaise Kamaye

  1. जैसा की आप निचे दिए गये Screenshot में देख सकते हो की Rummy Circle App में आपको बताया जा रहा है की यदि आप Rummy Circle App में Sign-Up करते हो तो आपको Instent 15 रूपये मिल जायेगें.
  2. यदि आप किसी को Refer भी करते हो तो पर Sign up आपको 15 रूपये मिल जायेगें. जिसके लिए आपको SignUp पर क्लिक करना है.
Onfy App Se Paise Kaise Kamaye
Onfy App Se Paise Kaise Kamaye
  1. अब आपके सामने Sign Up और Refer के बारे में पूरी जानकारी हिंदी और इंग्लिश दोनों में देखने को मिलेगी. आपको लास्ट में आकर Sign Up पर क्लिक करके अपने Rummy Circle App में Sign Up कर लेना है.
  2. यदि आप किसी को रेफेर करना चाहते हो जिससे की आपको पर sign up रुपये मिले तो ऐसे में आपको Want to Work Apply Here पर क्लिक करना है.
  3. अब आपको Share और Create Link दो आप्शन देखने को मिलेगें. लेकिन हम Create Link पर क्लिक करेगें और प्लस (+) आइकॉन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करना है और जिस भी व्यक्ति को शेयर करना चाहते है आपको उसको शेयर कर देना है.
  4. अब सामने वाला व्यक्ति जब भी उस लिंक के उपर क्लिक करके app को Sign up करता है तो तुरंत आपको 15 रूपये मिल जायेगें.
What Is Onfy App
What Is Onfy App

Onfy App Download कैसे करे ?

ऑन्फ़ी ऐप (Onfy App) को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हो, लेकिन आपको Onfy App अब Rojgar Pay के नाम से देखने को मिलेगा. जोकि ये Onfy App ही है बस नाम बदल दिया गया है. आपको उसको डाउनलोड कर लेना है.

Note: जरुरी नहीं की यहाँ पर आपको सभी टास्क में sign up ही करना हो, जबकि कई टास्क शोपिंग प्लेटफार्म के भी हो सकते है, जहाँ पर आप शोपिंग करके भी earn कर सकते हो और वही कुछ टास्क बैंक के भी होते है. जिससे आप चाहे तो खुद अकाउंट खोल सकते हो या फिर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो और वो ऐसे में आपके द्वारा रेफेर किये गये लिंक की मदद से app को इनस्टॉल करके बैंक में अकाउंट ओपन करेगे तो तुरंत आपको उसके बदले पैसे मिल जायेगें. लेकिन यहाँ पर आपको सभी टास्क के अलग अलग पैसे मिलेगें.

Onfy App Is Real or Fake ?

Onfy app एक real app है, इसमें शक की कोई गुंजाइश ही नहीं है क्युकी इस app को भारत द्वारा डेवेलोप किया गया है, जिसका कॉर्पोरेट ऑफिस राजस्थान में स्थित है और यदि हम इसके ब्रांच की बात करे तो वो गुडगाँव हरियाणा में स्थित है.

यदि हम इसको आसान शब्दों में कहे तो Onfy App एकदम Real app है. जहाँ पर आपको बहुत सारे टास्क देखने को मिल जाते है. जिसको आपको कम्पलीट करना होता है जिसके बाद ही Onfy App से पैसे कमा पाओगे.

निष्कर्ष: Onfy App Kya Hai

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Onfy App Kya Hai in Hindi व् Onfy App SE Paise Kaise Kamaye या फिर Onfy App Real or Fake क्या है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Onfy App Kya Hai in Hindi | Onfy App Download | Onfy App Se Paise Kaise Kamaye?

  1. […] यह पोस्ट भी पढ़े – Onfy App Kya Hai in Hindi | Onfy App Download | Onfy App Se Paise Kaise Kamaye? […]