Ravidas Jayanti: dohe, quotes in hindi एवम् Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai

21
1
Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai

भारत में कई प्रसिद्ध संत हुए हैं. उनमें से ही एक हैं संत रविदास. जिन्हें संत रैदास के नाम से भी जानते हैं. संभवतः बचपन की कहानियों में हमने इनकी कहानी अवश्य ही पढ़ी होगी. जिनमें से एक कहानी बहुत प्रसिद्ध है. जिसमें एक दोहा आता है ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’. तो लिए इस आर्टिकल में हम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बारे में जानते हैं. जिनका आज शनिवार, 24 फरवरी 2024 को जन्म जयंती है. Ravidas Jayanti: dohe, quotes in hindi एवम् Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai

Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai

बात अगर इनके जन्म जयंती की की जाए, तो हिंदू पंचांग के मुताबिक हर एक वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन इनकी जन्म जयंती मनाई जाती है. इस बार इनकी जन्म जयंती 24 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है. इस साल इनके जन्म जयंती की 647वीं वर्षगांठ है.

Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai
Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai

कौन थे संत रैदास

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को ही संत रैदास के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म वाराणसी के एक गांव में एक मोची परिवार में हुआ था. इन्हें लोग संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास और रोहिदास जैसे कई नाम से भी जानते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि इनके पास कई दिव्य शक्तियां थी और इन्होंने चमत्कार बोलकर नहीं किया. बल्कि इनके हाथों चमत्कार हो जाता था. उन चमत्कारों में से पत्थर का पानी में तैरना, कुष्ठ रोगियों का ठीक हो जाना और अपने बचपन के दोस्त को जीवन दान दिलाने जैसे कई उदाहरण आज भी समाज में बताए जाते हैं.

Ravidas jayanti kyu manaya jata hai

संत रविदास ऐसे संत थे, जो केवल भक्ति योग के माध्यम से ही ईश्वर को पाने का रास्ता जानते थे. वर्तमान में एक मुहावरा जो उनका काफी प्रसिद्ध है कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’. इस मुहावरे के माध्यम से कहीं ना कहीं उनके व्यक्तित्व की एक झलक आपको मिल जाएगी. यह एक महान कवि होने के साथ-साथ दार्शनिक और समाज सुधारक भी थे.

इनके विचार आज भी प्रासंगिक है. इनके विचारों के माध्यम से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि इनकी जन्म जयंती मनाई जाती है. महापुरुषों की जन्म जयंती मनाने के पीछे यही कारण होता है कि हम उनके व्यक्तित्व से कुछ सीख सके. उनके जीवन का सकारात्मक प्रभाव हमारे ऊपर भी पड़े. और हम सही रास्ते पर चलते रहे.

संत ravidas ke dohe (ravidas jayanti quotes in hindi)

संत रविदास के कुछ दोहे (ravidas jayanti quotes in hindi) बहुत प्रसिद्ध हैं जो निम्नलिखित है :

1. भला किसी का नहीं कर सकते तो बुरा किसी का मत करना, फूल जो नहीं बन सकते तो तुम तो कांटा बनकर भी मत रहना

2. मन चंगा तो कठौते में गंगा

3. ब्राह्मण मत पूजिए जो होव गुणहीन
पूजिए चरण चांडाल के जो होवे गुण प्रवीण

4. जन्म जात मत पूछिए का जात और पात
रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात

5. करम बंधन में बन्ध रहियो
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुस का धर्म है
संत भाखै रविदास

6. अब कैसे छुटै राम नाम रट लागी
प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी अंग-अंग बास समान
प्रभु जी, तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवत चंद चकोरा।
प्रभु जी, तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति बरै दिन राती।
प्रभु जी, तुम मोती हम धागा, जैसे सोनहिं मिलत सुहागा।
प्रभु जी, तुम स्वामी हम दासा, ऐसी भक्ति करै रैदासा।।

Ravidas Jayanti Pics

Ravidas Jayanti Pics
Ravidas Jayanti Pics
Ravidas Jayanti Quotes In Hindi
Ravidas Jayanti Quotes In Hindi

7. कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै।
तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै।।

8. रैदास प्रेम नहिं छिप सकई, लाख छिपाए कोय।
प्रेम न मुख खोलै कभऊँ, नैन देत हैं रोय॥ऽ

Happy Ravidas Jayanti Images

Happy Ravidas Jayanti Images
Happy Ravidas Jayanti Images

9. कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव, जब लग एक न पेखा।
वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा।।

10. ऐसी लाल तुझ बिनु कउनु करै।
गरीब निवाजु गुसईआ मेरा माथै छत्रु धरै।।
जाकी छोति जगत कउ लागै ता पर तुहीं ढरै।
नीचहु ऊच करै मेरा गोबिंदु काहू ते न डरै।।
नामदेव कबीरु तिलोचन सधना सैनु तरै।
कहि रविदास सुनहु रे सतंहु हरिजीउ ते सभै सरै।।

Ravidas Ke Dohe
Ravidas Ke Dohe

ravidas jayanti quotes in hindi

1. कभी भी अपने अंदर अभिमान को जन्म न दें। एक छोटी सी चींटी शक्कर के दानों को बीन सकती है, लेकिन एक विशालकाय हाथी ऐसा नहीं कर सकता।

Ravidas Jayanti Kyu Manaya Jata Hai
Ravidas Jayanti Kyu Manaya Jata Hai

2. हमें हमेशा कर्म करते रहना चाहिए और साथ-साथ मिलने वाले फल की भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि कर्म हमारा धर्म है और फल हमारा सौभाग्य।

3. जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नहीं है, वास्तव में संसार असत्य है।

Ravidas Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye
Ravidas Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye

4. भगवान उस ह्रदय में वास करते हैं जिसके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं है।

5. कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं, बल्कि अपने कर्म के कारण होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं।

डिस्क्लेमर – यहाँ दी गई सूचना इंटरनेट पर उबलब्ध जानकारियों या मान्यताओं के आधार पर साझा की गई है. यह वेबसाइट किसी भी सूचना या मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Ravidas Jayanti: dohe, quotes in hindi एवम् Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai

  1. […] यह पोस्ट भी पढ़े: Ravidas Jayanti: dohe, quotes in hindi एवम् Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai […]