Article 370 कब और किस OTT पर होगी रिलीज (when will article 370 release on ott)

42
1
Article 370 कब और किस OTT पर होगी रिलीज

when will article 370 release on ott – यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 भले ही धीमी शुरुआत के साथ कलेक्शन करना शुरू की थी. लेकिन धीरे-धीरे यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. आपको बता दे कि इसके निर्माता यामी गौतम के पति आदित्य धर हैं. यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जो कश्मीर की धारा 370 हटाने के संबंध में कहानी कहती है.

अधिकतर फिल्में जो थिएटर में रिलीज होती हैं. हमें उनका OTT पर आने का इंतजार रहता है (article 370 movie ott) तो हम यहां आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. और इसके लिए आपको कब तक इंतजार करना पड़ सकता है (where can i watch article 370 movie)

किस OTT पर आएगी Article 370 (where can i watch article 370 movie)

आर्टिकल 370 की कहानी कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के दौरान की कहानी कहती है. उन परिस्थितियों को बयां करती है कि आखिर किस तरह की चुनौतियां सामने आई. और सरकार को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. यह फिल्म जिओ स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह जिओ सिनेमा पर रिलीज हो सकती है. हालांकि इस तरह की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि यह फिल्म जिओ सिनेमा पर आ सकती है

when will article 370 release on ott

यह पोस्ट भी पढ़े: Paytm Payments Bank के CEO पद से इस्तीफा देकर विजय शेखर शर्मा ने दिया Paytm को बड़ा झटका

कब तक OTT पर आएगी Article 370 ( when will article 370 release on OTT)

अभी इसको लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसलिए रिलीज डेट को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि थिएटर में लगे होने तक यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी. आने वाले लगभग 2-3 महीने में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर आ सकती है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है. लेकिन इसको लेकर कोई निश्चित तिथि बता पाना मुश्किल है.

Article 370 कब और किस OTT पर होगी रिलीज

सच्ची घटनाओ पर आधारित है यह फ़िल्म

हालांकि जहां तक इस फिल्म के कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म जम्मू और कश्मीर से धारा 370 के हटाने के बारे में है. इसके साथ ही यह जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के प्रधानमंत्री के टॉप सीक्रेट फैसले को लेकर बुनी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Article 370 कब और किस OTT पर होगी रिलीज (when will article 370 release on ott)

  1. […] यह पोस्ट भी पढ़े: Article 370 कब और किस OTT पर होगी रिलीज (when will article 370 r… […]