Cube ko solve kaise kare: Cube जिसे रूबिक क्यूब के नाम से भी जाना जाता है. इसको सॉल्व करना अपने आप में रोमांचक खेल है. कुछ लोगों के लिए यह मनोरंजन होता है. वहीं कुछ लोगों को यह चुनौती पूर्ण लग सकता है. हम इस आर्टिकल में आपको वह आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आप चुटकी बजाते ही 1 मिनट के अंदर क्यूब को सॉल्व कर सकते हैं.
Cube kaise solve kare in Hindi
क्यूब को सॉल्व करना अभ्यास पर निर्भर करता है. इसमें कुल 54 बॉक्स होते हैं यानी 54 अलग अलग रंग वाले पैटर्न होते हैं. आपको उन्हें इस तरह सजाना होता है कि एक ही रंग के बॉक्स एक ही साइड आ जाए. सारा खेल यही है.
आज के समय में आप इसे सॉल्व करने के लिए कई नए रिसोर्स का उपयोग कर सकते हैं. जैसे आप इससे संबंधित वीडियो देखकर इसका अभ्यास कर सकते हैं. लेकिन हम इस आर्टिकल में वह ट्रिक बताने वाले हैं. जिससे आपके लिए यह बेहद आसान हो जाएगा. और कुछ अभ्यास के बाद आप चुटकी बजाते ही 1 मिनट के अंदर इसे करना सीख जाएंगे.
यह पोस्ट भी पढ़े: DM kaise bane – डीएम कैसे बने | जानें 2024 में लेटेस्ट अपडेट
ये रहा क्यूब सॉल्व करने का आसान तरीका
क्यूब का खेल हमें बहुत कमाल लगता है. क्योंकि हमने कई फिल्मों में ऐसा देखा है कि हीरो कुछ ही सेकंड में क्यूब को सॉल्व कर लेता है. और इस तरह से फिल्म में यह दिखाया जाता है कि हीरो दिमाग का बहुत तेज है. इसको कहीं ना कहीं हमारे आईक्यू लेवल से जोड़कर देखा जाता है. जबकि क्यूब का आईक्यू से कोई लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह से ट्रिक को समझने का खेल है. हम यहां आपके लिए वही मैजिकल ट्रिक बताने वाले हैं. और आश्चर्य में पड़ने की ज़रूरत नहीं है. अगर मैं कहूँ वह मैजिकल ट्रैक आपका फोन में ही है. जी हां हम बात कर रहे हैं एंड्राइड ऐप की जो आपके फ़ोन में होकर जादू कर सकता है.
आप प्ले स्टोर पर मिलने वाले एंड्राइड ऐप की मदद से बेहद आसानी से क्यूब को सॉल्व कर सकते हैं. उस app का नाम cube solver है. उसे कैसे यूज करना है इस बारे में आगे बताया गया है.
How to solve cube in Hindi in 1 minute
आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके क्यूब को बेहद आसानी से सॉल्व कर सकते हैं. यह ऐप classic 3×3 cube को 27 steps में सॉल्व कर सकता है. और अगर आपने अभ्यास से उन 27 स्टेप्स को सीख लिया तो आप 30 सेकंड के अंदर इसे सॉल्व कर पाएंगे. तो आईए जानते हैं कि 1 मिनट के अंदर क्यूब सॉल्व करने के लिए हमें क्या करना है.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में जाना है और वहां cube solver नाम के ऐप को इंस्टॉल करना है.
स्टेप 2. उसे ओपन करने के बाद आपको 3 ×3 मॉडल वाला cube दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. इसके बाद आपको सॉल्व के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. अब आपके फोन के स्क्रीन पर cube का एक मॉडल दिखेगा. जिसका एक साइड दिखाई देगा. यहां आपको अपने cube के कलर पेटर्न को बताना है.
स्टेप 5. ऊपर बताए गए चरण को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप यूट्यूब के इस वीडियो को देख सकते हैं. जिससे आपको बेहद आसानी होगी.
स्टेप 6. आपके ऊपर बताए गए स्टेप को cube के अलग-अलग 6 साइड के लिए दोहराना है.
स्टेप 7. इसके बाद यह ऐप आपको cube को सॉल्व करने को लेकर गाइड करता जाएगा.
स्टेप 8. यहां ऐप आपको अपने हिसाब से स्पीड चुनने की सुविधा देता है.
स्टेप 9. इस तरह आप अभ्यास कर रूबिक क्यूब को एक मिनट से अंदर सॉल्व करना सीख सकते हैं.
[…] […]