Email Kaise Kare | ई मेल कैसे करते हैं ? | Email Kaise Karte Hai 2024

54
1
Email Kaise Karte Hai

Email Kaise Kare: ईमेल करने के लिए आपको अपने जीमेल ऐप में आकर Compose Button पर क्लिक करके जिसको मेल करना है उसका मेल ऐड करना है और उसके बाद आपको Subject में मेल करने का मोटिव क्या है की आपका मेल किस चीज़ के उपर है और उसके बाद आपको Compose Email में अपने Text, Doc Files आदि ऐड करके मेल सेंड कर देना है.

ईमेल के बिना डिजिटल इंडस्ट्री एक अधूरी सी लगती है, जोकि हमारे लिए उतनी ही जरुरी है जितना की हमारे फ़ोन के लिए Data Pack. ठीक इसी प्रकार ऑनलाइन इन्टरनेट पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी हासिल करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक मेल होनी जरुरी है. क्युकी आप बिना मेल के ना ही youtube चला सकते हो और ना ही किसी प्रकार की इन्टरनेट पर एक्टिविटी कर सकते हो.

इसके अलावा यदि आपको कही जॉब इंटरव्यू के लिए भी जाना होता है या फिर आपको किसी कंपनी को ऑनलाइन कंप्लेंट करनी होती है तो भी ऐसे में भी हम ज्यादातर मेल्स का ही इस्तेमाल करते है. जिससे की हम हमारी समस्या को जल्द से जल्दी solve करवा सके.

Email Kaise Kare
Email kaise kare

 ऐसे में आपको मेल करना है लेकिन आपको नहीं पता है की Mail kaise kare तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step मेल कैसे करते है इसके बारे में बारीकी से बताऊंगा. जिससे की आप किसी को भी मेल कर सको.

Email Kaise Kare ?

Email करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस कहाँ क्या ऐड करना है इसके बारे में सही जानकारी होनी जरुरी है. जिससे की आप सही से किसी भी कंपनी को मेल सेंड कर पाओगे. जोकि हमने आपको निचे पॉइंट्स में बताया है.

  1. Email करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Gmail App में आ जाना है.
  2. और उसके बाद आपको Compose option पर क्लिक करना है.
  3. अब इसके बाद आपको आपको सबसे पहले टॉप में आपकी मेल दिखाई देगी.
  4. और उसी के निचे To वाले section में आपको उस व्यक्ति की मेल डालनी है. जिसको आप मेल करना चाहते हो.
  5. अब आपको Subject में आपको अपने Mail करने का Reason क्या है.
  6. यानि की किस विषय पर आपका मेल है. उसको ऐड करना है.
  7. अब इसके बाद आपको अपने Compose email वाले section में अपने मेल को लिखना है.
  8. जोभी आप लिखना चाहते हो. यदि आप कोई विडियो या फोटो शेयर केरना चाहते हो तो आपको उसको ऐड कर लेनी है.
मेल कैसे करते है
मेल कैसे करते है

यह पोस्ट भी पढ़े: Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव देखना कैसे बंद करें

Video / Photo Attached करना:

  1. विडियो या फोटो attach करने के लिए आपको Link Icon पर क्लिक करना है.
  2. और उसके बाद आपको Attact File के उपर क्लिक करना है.
  3. अब इसके बाद आपको अपनी जोभी फाइल ऐड करनी है. उसको ऐड कर लेना है.
  4. यदि आपको यहाँ पर आपकी सारी फाइल्स नहीं मिलती है तो ऐसे में आपको 3 Line पर क्लिक करना है.
  5. अब इसके बाद आपको Photo, Videos या कोई Documents चाहिये.
  6. आपको अपने हिसाब से उसी आप्शन के उपर क्लिक कर लेना है.
  7. इसके बाद आपके सामने सिर्फ उसी टाइप की फाइल आएगी.
  8. जिससे की आप आराम से अपनी उस फाइल को ढूढ़ सकते हो.
  9. अब आपको पुनः फिर से अपने मेल को एक बार Re-Check कर लेना है.
  10. की सब कुछ सही है या नहीं और उसके बाद आपको Send पर क्लिक कर देना है.
  11. और आपका मेल Successfully Send हो गया है.
Email Kaise Karte Hai
Email kaise kare

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Email kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Email Kaise Kare | ई मेल कैसे करते हैं ? | Email Kaise Karte Hai 2024

  1. […] आसानी से use कर पाते है. सिर्फ़ और सिर्फ़ gmail अकाउंट के […]