धीमा है इंटरनेट कर लें फेसबुक लाइट डाउनलोड | Facebook Lite Download

25
1
फेसबुक लाइट डाउनलोड

फेसबुक लाइट फेसबुक का ही एक ऐप है. जो कम डाटा की खपत करता है. इस वजह से जहां आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो होता है. वहां भी यह ऐप बहुत अच्छे से रन करता है. 2015 में इसे भारत में लॉन्च करने का उद्देश्य ही यही था कि इंटरनेट के स्लो स्पीड पर चलाया जाए. क्योंकि 2015 में इंटरनेट पैक बहुत महंगे आते थे और उस समय लोग 2G डाटा का ही उपयोग ज्यादा करते थे. जो काफी स्लो होता था. तो आइए जानते हैं कि फेसबुक लाइट क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें?

क्या है फेसबुक लाइट?

फेसबुक लाइट फेसबुक के द्वारा बनाया गया ही एक कम MB का ऐप है. जिसके माध्यम से आप फेसबुक यूज कर सकते हैं. इसे इस उद्देश्य के साथ बनाया गया था कि जहां कहीं इंटरनेट कनेक्शन स्लो हो और जिन्हें डेटा की खपत की समस्या रहती थी. वह कम डाटा की खपत के साथ फेसबुक यूज कर सके. इसके साथ ही कुछ फोन में स्टोरेज की भी समस्या होती थी तो एक तरफ फेसबुक का ओरिजिनल वर्जन जहां ज्यादा स्पेस की मांग करता है. वही फेसबुक लाइट एक MP3 गाने के साइज का होता है जिसे बहुत कम स्पेस की जरूरत होती है. इसलिए इसे कम स्पेस वाले फ़ोन में चलाना भी आसान होता है.

फेसबुक लाइट डाउनलोड

फेसबुक लाइट के लिए नहीं चाहिए अलग आईडी

Facebook Lite में लोगिन करने के लिए किसी दूसरे फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं होती है. आप जिस ओरिजिनल आईडी से लॉगिन करते हैं. आपको उसी आईडी और पासवर्ड से फेसबुक लाइट में भी लॉगिन करना है. फेसबुक और फेसबुक लाइट में कोई अंतर नहीं है. इन दोनों ऐप को फेसबुक ने ही बनाया है. बस अंतर है तो वह अनुभव का है. क्योंकि फेसबुक लाइट का इंटरफेस थोड़ा अलग है. इसमें चैट करने के लिए अलग से मैसेंजर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

यह पोस्ट भी पढ़े: Gemini App क्या है? India में कैसे Download करें? और How to Use Gemini AI App in India

इसके न्यूज़ फ़ीड, फ्रेंड रिक्वेस्ट या नोटिफिकेशन जैसे फीचर फेसबुक के ओरिजिनल वर्जन की ही तरह होते हैं. फेसबुक लाइट को यूज करते हुए आप बेहद आसानी से पोस्ट कर सकते हैं या आसान तरीके से फोटोस शेयर कर सकते हैं. इसमें कहीं कोई अंतर नहीं दिखाई देगा.

Facebook Lite App के कई फायदे हैं.

  • पहला फायदा है कि यह आपके फोन का कम स्टोरेज का उपयोग करता है.
  • दूसरा फायदा यह है कि यह कम डाटा की खपत करता है.
  • फेसबुक ने इसे डाटा और स्टोरेज के के फायदे के लिए ही बनाया है.
  • इसके साथ ही आपको इसमें चैट करने के लिए अलग से मैसेंजर को डाउनलोड करने और उसमें लोगिन करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • फेसबुक लाइट को उन जगहों पर भी यूज किया जा सकता है. जहां इंटरनेट बहुत धीमा हो.

कैसे करें फेसबुक लाइट डाउनलोड

फेसबुक लाइट को डाउनलोड करने के लिए आपको सिंपली प्ले स्टोर पर जाना है. और facebook lite सर्च करना है. जिसके बाद आपके सामने फेसबुक लाइट दिख जाएगा. जिन्हें आपको इंस्टॉल कर लेना है. इसके अलावा एक और विकल्प है. आप फेसबुक के ऑफिशल साइट पर जाकर फेसबुक लाइट को डाउनलोड कर सकते हैं.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “धीमा है इंटरनेट कर लें फेसबुक लाइट डाउनलोड | Facebook Lite Download

  1. […] : पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में फेसबुक को खोलने के लिए बताया गया यह तरीका […]