Instagram Ka Password Kaise Pata Kare | Instagram Password Kaise Pata Kare

51
1
Instagram Ka Password Kaise Pata Kare | Instagram Password Kaise Pata Kare

जब से इंस्टाग्राम में Reels का फीचर आया है, तब से सभी एंड्रॉयड (Android) यूजर्स और आईफोन (iPhone) यूजर ना चाहते हुए भी अपना इंस्टाग्राम का आईडी बना ले रहे है. और यह सब WhatsApp और Facebook पर Reels शेयर करें कि वजह से बन रहा है. क्योंकि उन्हें Instagram का Reels देखना होता है. और देखने के लिए ID का होना ज़रूरी है. और हम जल्दी-जल्दी में फ़ेसबुक से ही इंस्टाग्राम को कनेक्ट करके ID बना लेते है. और बाद में जब हमे इंस्टाग्राम की ज़रूरत पड़ती है. तब हम अपना Instagram Account का Password Bhul Jate है और फिर उसे पता करने के लिए इधर-उधर भटकने लगते है. कभी Google में, तो कभी YouTube पर खोजते है. की Instagram Ka Password Kaise Pata Kare.

इसी लिये आज मैं आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें इसके लिए मैंने आपको तीन आसान तरीके बताऊँगा जिनसे की आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड आसानी से पता कर पाये.

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare (तीन आसान तरीक़े)

जी हाँ. इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास तीन तरीक़ा है. जिनका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम के भूले हुवे पासवर्ड को पता कर सकते है.

  1. सबसे पहला तरीक़ा – Gmail App से पता कर सकते है.
  2. दूसरा तरीक़ा – Google Chrome Browser ऐप से पता कर सकते है.
  3. तीसरा तरीक़ा – Instagram.com से Forget Password करके इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है.

यह Post भी पढ़े – Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव देखना कैसे बंद करें

१.  Gmail App से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें

Step १. जीमेल ऐप से Instagram Ka Password Pata करने के लिए सबसे पहले Gmail ऐप को खोलें.

Step २. इसके बाद ऊपर Profile वाले ऑप्शन पर टैप करें.

Step ३. अब Manage Your Google Account पर क्लिक करें.

Step ४. फिर थोड़ा Right की तरफ़ Swipe करके Security वाले सेक्शन पर क्लिक करें.

Step ५. अब थोड़ा स्क्रोल करके नीचे Password Manager वाले ऑप्शन पर टैप करें.

यहाँ पर आपको आपके सारे Saved एकाउंड के पासवर्ड देखने को मिल जाएगा. और फिर Instagram पर क्लिक करके आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड देख कर पता कर सकते है.

अगर आपको आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड यहाँ Password Manager में नहीं मिला और आपको पता नहीं चला कि आपका Instagram का password क्या है तो आप दूसरा तरीक़ा Google Chrome ऐप से पता कर सकते है.

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare | Instagram Password Kaise Pata Kare

2. Chrome Browser App से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें

  1. इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए Chrome Browser ऐप को खोलें.
  2. ऊपर तीन डॉट (3 Dot) पर क्लिक करें.
  3. फिर सेटिंग (Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब Password Manager के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. इतना करते ही आपको आपके इंस्टाग्राम का Saved पासवर्ड पता चल जाएगा.

यहाँ Chrome Browser App में भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता नहीं चला तो अब मैं जो आपको तीसरा तरीक़ा Instagram.com से Forget Password करके इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है.

३. Forget Password करके Instagram Ka Password Kaise Pata Kare

अब जो मैं आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए तीसरा तरीक़ा बताने जा रहा हूँ, उससे आप किसी भी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते है.

Step १. पता करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप खोलें.

Step 2. ऊपर सर्च बॉक्स में Instagram.com लिख कर ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले.

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2

Step 3. अब नीचे ब्लू रंग का Login बटन है उसपर क्लिक करें.

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे पता करें

Step 4. इसके बाद Forgotten your password बटन पर क्लिक करें.

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare

Step 5. अब आपको यहाँ पर अपना Instagram का User id, Mobile नंबर या फिर अपना Email Id दर्ज करें जो आपके Instagram बनाते समय Use किया था.

Step 6. ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद फिर Send Login Link पर टैप करना है.

Step 7. यहाँ पर आप confirm कीजिए कि आप कोई Robot नहीं है. उसके लिए Check Box में tick करें.

Step 8. फिर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे पता करें

Step 9. इतना करते ही आपके उस ईमेल id पर एक mail इंस्टाग्राम की तरफ़ से आ जाएगा. जिसमे की आपको आपका Password नया बनाने का link रहेगा.

Email पर प्रात link से Insta पासवर्ड नया बनाये

जैसा कि देख सकते है कि मुझे एक नया पासवर्ड बनाने का लिंक मेरे Email ID पर मिल चुका है. ऐसा ही mail आपको भी मिलेगा. अगर ऊपर के सभी स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो किए होंगे तब.

Step १. अब इस mail को खोलें.

Step 2. इसके बाद reset your password के बटन पर टैप करें.

Step 3. अब आप यहाँ पर अपना नया इंस्टाग्राम का password बना लीजिए. और फिर उसी पासवर्ड को दूसरे बॉक्स में भी दर्ज कर ले.

Step 4. नया पासवर्ड बनाने के बाद reset password के बटन पर क्लिक करें.

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare

नया पासवर्ड दर्ज करने के बाद जैसे ही आप reset password के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका अब instagram का नया password बन जाएगा और यही आपका Instagram का password है. तो अब आपने सिख लिया कि कैसे इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करना है वो भी आसान तरीक़े से.

Video से सीखे कैसे पता करें इंस्टाग्राम का पासवर्ड?

नीचे मैंने आपको एक Video का लिंक दिया हूँ, और इस वीडियो में बताया गया है स्टेप बाई स्टेप की कैसे आप अपना इंस्टग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है. इस वीडियो को देख कर आप सिख सकते है, और अपना इंस्टग्राम का भूला हुवा पासवर्ड वापस जान सकते है.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Instagram Ka Password Kaise Pata Kare | Instagram Password Kaise Pata Kare

  1. […] आप अपना मोबाइल स्क्रीन का लॉक पासवर्ड या fingerprint भी लगा कर next कर सकते […]