Photo Ka Size Kaise Kam Kare | Photo Ka Size Kam Karna | 150 KB Photo Size in Pixels ?

62
1

Photo Ka Size Kaise Kam Kare – Photo का साइज़ कम करने के लिए आपको गूगल में आकर batch compress लिख कर सर्च करना है और उसके बाद आपको Choose Images पर क्लिक करके अपनी उस फोटो को अपलोड करना है. जिसका आप साइज़ करना चाहते हो और उसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपनी कम साइज़ की फोटो को डाउनलोड कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज का समय डिजिटल यूग हो चूका है और ऐसे में हमें कई सारे काम करने के लिए हमे हमारी फोटो की जरुरत होती है लेकिन दूसरी तरफ हमारे फ़ोन के कैमरे द्वारा खिची गयी फोटो भी बहुत ज्यादा साइज़ में बढ़ी होने लगी है. इसके साथ ही साथ ऐसे में हमे कई जगह हमारी फोटो अपलोड करने की साइज़ लिमिट निर्धारित की गयी होती है की आप कम से कम साइज़ की ही फोटो को अपलोड कर सकते हो. जिसके चलते ऐसे में हमे अपने फोटो के साइज़ को कम करना पड़ जाता है.

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online
Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

यदि आपको भी अपने फोटो का साइज़ कम करना है यानि की आप भी 250 KB Photo Size तक कम करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online, जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर Photo KI Size Kam Kaise Kare या फिर 150 KB Photo Size कम कैसे करे आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Photo Size Kam Kaise Kare के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Photo Ke Size Ko Kam Kaise Kare ?

यदि आपको भी Photo Ka Size Kam Karna है लेकिन आपको नहीं पता है की 150 KB Photo Size in Pixels या फिर उससे भी कम 60 KB Photo Size in Pixels कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप भी Photo Ka Size Kam Kaise Kare के बारे में बारीकी से जान सकोगे.

यह पोस्ट भी पढ़े: Who Can See My Last Seen Meaning in Hindi | मेरा लास्ट सीन कौन देख सकता है

Photo Ka Size Kam Karna Hai Kaise Kare Step by step

  1. फोटो के साइज़ ही कम करने के लिए आपको गूगल में आ जाना है.
  2. और उसके बाद आपको batch compress लिख कर सर्च करना है.
  3. अब आपको batch compress की ऑफिसियल वेबसाइट के उपर क्लिक करना है.
  4. और फिर उसके बाद आपको Choose Images वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  5. अब आपके सामने आपकी सभी फोटोज आ जाएगी, यदि आपको यहाँ पर फोटो नहीं दिखाई देती है.
  6. तो ऐसे में आपको Browse वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
150KB Photo Size in Pixels
150KB Photo Size in Pixels
  • इसके बाद आपको 3 लाइन के उपर क्लिक करके Albums वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आप अपने गैलरी में redirect हो जाओगे.
  • अब आपको अपनी जिस भी फोटो का साइज़ कम करना है.
  • आपको उस फोटो के उपर क्लिक करना है.
Photo KI Size Kam Kaise Kare
Photo KI Size Kam Kaise Kare
  • इसके बाद आपकी फोटो का साइज़ आटोमेटिक कम कर दिया जायेगा.
  • और आपको download बटन के उपर क्लिक करके अपनी फोटो को डाउनलोड कर लेना है.
Photo Size Kam Kaise Kare

नोट: यहाँ पर आप अपने हिसाब से अपने फोटो के साइज़ को KB में कम या ज्यादा नहीं कर सकते हो, बल्कि ये आपकी images के क्वालिटी के हिसाब से Automatic आपके इमेज के साइज़ को reduce कर देती है.

यदि आप फोटो के साइज़ को Re-Size करना चाहते हो तो ऐसे में आप Canva, PicsArt जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हो.

150 KB Photo Size Converter in Hindi ?

यदि आप 150KB Photo Size in Pixels या उससे भी कम करना चाहते हो तो ऐसे में आप Compress now वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो. जहाँ पर आप अपने हिसाब से images की क्वालिटी को कम कर सकते हो.

Passport Size Photo Ka Size Kitna Hota Hai ?

Passport Size Photo में कई सारे साइज़ होते है लेकिन एक बेस्ट फोटो साइज़ 2*2 inch यानि की 51*51 मिलीमीटर है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Photo Ka Size Kaise Kam Kare या फिर 150 KB Photo Size Converter के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “Photo Ka Size Kaise Kam Kare | Photo Ka Size Kam Karna | 150 KB Photo Size in Pixels ?

  1. […] यह पोस्ट भी पढ़े: Photo Ka Size Kaise Kam Kare | Photo Ka Size Kam Karna | 150 KB Photo Size in Pixels ? […]