Sudarshan Setu: देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने अनोखे cable stayed bridge सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. यह केबल वाला longest bridge in india है.
प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज सुबह-सुबह ही इसका उद्घाटन किया है और देश को एक नई सौगात दी है. आईए जानते हैं कि यह पुल कितना लंबा है. इसके साथ ही इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं. जो आपके लिए जानना जरूरी है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.
यह पोस्ट भी पढ़े: Ravidas Jayanti: dohe, quotes in hindi एवम् Sant Ravidas Jayanti Kab manae jaati hai
कितनी है सुदर्शन सेतु की लंबाई (sudarshan setu length)
बात अगर इसके लंबाई की की जाए तो इसकी कुल लंबाई 2.32 किलोमीटर है. यह गुजरात में ओखा की मुख्य भूमि और बेट द्वारका (okha to bet dwarka) को जोड़ने वाला पुल है. आपको पता होना चाहिए कि इसके निर्माण में लगभग 980 करोड रुपए खर्च हुए हैं.
फिर ये signature bridge dwarka क्या है
अब अगर आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर अब यह सिग्नेचर ब्रिज द्वारका क्या है. तो आपको बता दे कि इसी सुदर्शन सेतु को ही सिग्नेचर ब्रिज द्वारका के नाम से भी जाना जाता है.
जानिए सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu) की खास बातें जो आपको आश्चर्य में डाल देगी
1. यह पुल केवल आधारित भारत का सबसे लंबा पुल है जिसमें फुटपाथ के ऊपर वाले हिस्से में सौर पैनल लगाए गए हैं
2. इसके फुटपाथ भी बहुत चौड़े हैं चार लेन वाले इस पुल के दोनों तरफ लगभग 2.50 मीटर चौड़ा फुटपाथ है.
3. इस सेतु को सनातन धर्म से जोड़कर बनाया गया है. इस सेतु में भागवत गीता के श्लोक और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ भी है.
4. इस सेतु के निर्माण से अब द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचना और सुगम हो गया है क्योंकि इससे पहले मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव पर निर्भर रहना पड़ता था
5. इसका निर्माण और जिस तरीके से इसको तैयार किया गया है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले समय में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.
[…] में गीता के श्लोक और भगवान श्री कृष्ण की प्रेरणा रही […]
[…] यह पोस्ट भी पढ़े: Sudarshan Setu: जानें इसकी लंबाई और खासियत जिसे … […]