Valentine day List 2024 के साथ बनाएं Valentine week का परफेक्ट प्लान

77
4
Valentines Day List 2024

दोस्तों प्रेमी जोड़े के लिए खास महीना आ रहा है. जी हां फरवरी का महीना प्रेमी जोड़े के लिए बेहद खास होता है. इस महीने में हर आशिक की आशिकी चरम पर होती है. इसलिए आज हम आपके लिये Valentine day List 2024 के साथ बनाएं Valentine week का परफेक्ट प्लान भी लाये है तो पोस्ट को पूरा पढ़े.

वेलेंटाइन वीक जो साल के दूसरे महीने फरवरी में आता है. इस वीक का इंतजार प्रेमी जोड़े को पूरे साल रहता है. इसे लव वीक के तौर पर भी जाना जाता है. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और इश्क की रूहानियत 14 फरवरी को चरम पर होती है. तो आप भी अगर आने वाले इस लव वीक को लेकर उत्साहित है. या नर्वस हो रहे हैं. तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए वेलेंटाइन वीक का परफेक्ट प्लान लेकर आए हैं. इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें. यह आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है

Valentine day list 2024 : इस साल valentine week की किस दिन से हो रही शुरुआत

इस वीक प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को सबसे बेहतरीन एहसास देना चाहता है. वह ऐसी रोमांटिक यादें देना चाहता है जो साल भर उनके प्रेम को और गहरा करता जाए. यही कारण है कि प्रेमी जोड़ा वेलेंटाइन वीक को लेकर काफी समय पहले से ही तैयारी करने लगते हैं. इसे परफेक्ट बनाना चाहते हैं. इसीलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके वैलेंटाइन वीक को परफेक्ट बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे.

वेलेंटाइन वीक का फुल लिस्ट (2024 valentines day List)

  • 7 फरवरी – बुधवार – रोज डे (Rose day)
  • 8 फरवरी गुरुवार प्रपोज डे (propose day)
  • 9 फरवरी शुक्रवार चॉकलेट डे (chocolate day)
  • 10 फरवरी शनिवार टेडी डे (teddy day)
  • 11 फरवरी रविवार प्रॉमिस डे (promise day)
  • 12 फरवरी सोमवार हग डे (hug day)
  • 13 फरवरी मंगलवार किस डे (kiss day)
  • 14 फरवरी बुधवार वैलेंटाइन डे (valentine day)
Valentines Day List 2024

यह पोस्ट भी पढ़े: 26 january ko kya hua tha | Republic Day 26 January Ko Hi Kyu Manaya Jata H

वैलेंटाइन डे कब शुरू होता है जानते हैं परफेक्ट डेट (when valentine week starts)

इस को प्लान करने के लिए पहले यह जानना होता है कि लव वीक शुरू कब से हो रहा है. तो यह 7 फरवरी से शुरू होता है. जो 14 फरवरी तक चलता है. तो एक-एक कर हर दिन के बारे में जानते हैं.

7 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है

इस साल 7 फरवरी २०२२४ दिन बुधवार को रोज डे (Rose day) मनाया जायेगा.
फरवरी महीने में आने वाले लव वीक का यह पहला दिन होता है. इसे रोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गुलाब फूल देकर अपने प्यार को बयां करता है. अगर आप भी किसी के इश्क में है. और आप इस बात को बयां करना चाहते हैं. तो पूरे साल में इससे बेहतर मौका आपको नहीं मिल सकता है. आप एक गुलाब देकर अपने दिल की बात कह डालिये. क्या पता आपके प्यार की जर्नी भी इस रूहानी दिन से शुरू हो जाए. हां लेकिन इस बात का ध्यान रखेगा की गुलाब लाल ही होना चाहिए.

8 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है

इस साल 8 फरवरी २०२४, दिन गुरुवार को प्रपोज डे (propose day) मनाया जायेगा.
लव वीक का यह दूसरा दिन बेहद खास दिन होता है. इस दिन को प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करता है. अगर आप किसी से बेइंतहा इश्क करते हैं, तो आपको इस दिन को कभी मिस नहीं करना चाहिए. और अगर आपका पहले से ही लव लाइफ चल रहा है तो इस दिन को खास बनाते हुए उन्हें बताएं कि आप कितना प्यार करते हैं. उन्हें प्रपोज करते हुए एक सुंदर सा तोहफा दे सकते हैं. या किसी लॉन्ग ड्राइव या डेट पर ले जा सकते हैं.

9 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है

हमेशा की तरह इस वर्ष 9 फरवरी, २०२४ दिन शुक्रवार को चॉकलेट डे (chocolate day) मनाया जायेगा.
यह रूहानी लव वीक का तीसरा दिन होता है. इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करता है. ताकि उनके बीच प्रेम की मिठास बनी रहे. इस दिन आप चाहे तो एक दूसरे को खास अंदाज में चॉकलेट बंच या चॉकलेट बॉस्केट गिफ्ट कर सकते हैं. और उन्हें एहसास दिला सकते हैं कि वह आपकी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं. आप यह जता सकते हैं कि आप उनके साथ अपनी जिंदगी को और मीठा बनाना चाहते हैं.

10 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है

हर वर्ष के जैसे इस वर्ष भी 2024 valentines day List में 10 फरवरी २०२४, दिन शनिवार को टेडी डे (teddy day) मनाया जायेगा.
और यह आ गया लव वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे. हमारा प्यारा टेडी डे. लड़कियों को टेडी बेयर बहुत पसंद होता है. उन्हें टेडी बेयर के साथ गले लगा कर सोना और उसके साथ खेलना या उनसे बातें करना बहुत अच्छा लगता है. टेडी बेयर दिल की तरह ही बेहद नाजुक और कमजोर होता है. आप एक सुंदर सा टेडी बियर देकर उन्हें एहसास दिला सकते हैं कि आपका दिल भी उस टेडी बियर की तरह सुंदर है.

11 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है

आप सभी को 11 फरवरी promise day की हार्दिक बधाई इस बार रविवार को प्रॉमिस डे (promise day) मनाया जायेगा.
जिंदगी बातों से नहीं वादों से चलती है. बातें तो बहुत सी की जाती है लेकिन बातें वही भाती हैं जो निभाई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि प्यार की बातें करना जितना आसान होता है. उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है. इसे आप अपने लव वीक का इम्तिहान वाला दिन भी कह सकते हैं. इस दिन आपको अपने पार्टनर से वह वादा करना होता है. जो आप निभाने वाले हैं. इसलिए इस दिन लव कपल एक दूसरे से खास वादा करते हैं.

12 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है (Valentine day List 2024 )

इस वर्ष २०२४ को 12 फरवरी दिन सोमवार हग डे (hug day) के रूप में मनाया जायेगा.
अब लव वीक का रोमांटिक माहौल आगे बढ़ता है. और बातें आंखों से उतरती है और लव कपल उसे महसूस करना चाहते हैं. लव वीक के इस दिन लव कपल एक दूसरे को गले लगा कर प्यार जताते हैं. जादू की झप्पी सच में जादूई होती है. गले लगा कर यह पता चल जाता है कि किसके दिल में किसके लिए कितना प्यार है.

13 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है (Valentine day List 2024 )

साल भर से लवर्स इंतज़ार करते है कि 13 फरवरी दिन मंगलवार को किस डे (kiss day) के रूप में मनायेंगे.
मजबूत रिश्ते की डोर में शब्द मायने नहीं रखते हैं. भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका किस करना भी है. हम एक किस से हजारों शब्द को एक साथ बयां कर सकते हैं. शायद इसीलिए किस डे इस लव वीक का हिस्सा है. इस दिन हर लव कपल एक दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

14 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है (Valentine day List 2024 )

Valentine day List 2024 में सबसे Special Day, 14 फरवरी दिन बुधवार को वैलेंटाइन डे (valentine day) के रूप में मनाया जायेगा.
और यह आ गया लव वीक का आखिरी दिन जिस दिन का इंतजार लव कपल को पूरे साल रहता है. जिस दिन की प्लानिंग पूरे साल की जाती है. इस दिन लव कपल अलग-अलग तरीके से इसे सेलिब्रेट करते हैं. हर लव कपल अपने पार्टनर को इस दिन सबसे स्पेशल फील करना चाहता है. उलझी सी ज़िन्दगी में अगर सुकून का एक हिस्सा मिल जाए तो जिंदगी में और क्या चाहिए. इस दिन का जश्न तो बनता ही है. लव कपल इस दिन को इस तरह खास बनाना चाहते हैं कि प्यार की खुमारी फिर पूरे साल न उतरे.

इसके लिए आप कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं. कहीं घूमने जा सकते हैं. या अपने पार्टनर के साथ वक्त अकेले वक्त बिताने का कोई प्लान बना सकते हैं. साथ ही उन्हें सरप्राइज गिफ्ट के साथ उन्हें बेहद खास होने का एहसास भी दिला सकते हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी सिर्फ इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं और मान्यताओं के आधार पर लिखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 thoughts on “Valentine day List 2024 के साथ बनाएं Valentine week का परफेक्ट प्लान

  1. […] इंतजार कर रही हैं. तो आपको बता दें कि 23 फरवरी यानी कि आज इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. […]