आज कल हर किसी भी के पास स्मार्टफ़ोन यानी बड़ा वाला मोबाइल है और उस मोबाइल के अंदर एक ईमेल आईडी या कहे तो जीमेल आईडी नहीं बल्कि १०-१० जीमेल अकाउंट बना हुवा रहता है. हो सकता है कि आप भी एक से ज़्यादा जीमेल अकाउंट बना लिये है और उसे आप हमेशा के लिए अब अपने मोबाइल से डिलीट करना चाहते है. तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare.
Gmail Account क्या होता है?
जीमेल, गूगल कंपनी का एक निःशुल्क यानी की मुफ़्त का प्रोडक्ट है. जिसे कोई भी फ्री में इस्तेमाल कर सकता है, सालों साल तक. इसकी खाश बात ये है कि अगर आप एक android फ़ोन चलाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको एक जीमेल अकाउंट ही बनाना पड़ता है, जिससे की आप फिर गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है. Gmail से बनाये हुवे email id ही आपको google की सभी सेवाये जैसे: YouTube, Google, Android में Play store, maps, google adsense और भी कई सारे गूगल के product को आसानी से use कर पाते है. सिर्फ़ और सिर्फ़ gmail अकाउंट के बदौलत.
एक phone में कितने जीमेल अकाउंट बना कर चला सकते है?
एक मोबाइल phone में कई जीमेल अकाउंट बना सकते है. और उन्हें आराम से अपने फ़ोन में चला भी सकते है. पहले क्या होता था कि आप बिना मोबाइल नंबर डाले ही अपना ईमेल आईडी बना लेते थे, परन्तु अब आप बिना मोबाइल नंबर के अपना नया ईमेल आईडी नहीं बना सकते है. ऐसा इस लिए किया गया है. की गूगल नहीं चाहता है कि हमारे प्लेटफार्म पर कोई भी कम्प्यूटराइज़ तरीक़े से Bot ईमेल आईडी बना कर User को परेशान करें. इसलिए २०२३ में गूगल ने एक नया अपडेट जारी किया है कि आप एक मोबाइल नंबर से सिर्फ़ ४ जीमेल अकाउंट ही बना सकते है.
Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare
अपने मोबाइल से किसी भी एक जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको ७ स्टेप्स को कम्पलीट करना होगा. १. गूगल ऐप को खोलें, २. ऊपर प्रीफ़ाइल टैप करें, ३. Manage your google account पर क्लिक करें, ४. फिर Data & Privacy वाले ऑप्शन, ५. उसके बाद Delete a google service के ऊपर टैप करें, ६. Gmail का पासवर्ड डाले, ७. अब अंतिम स्टेप Delete a service पर टैप करते ही आपका वो Gmail अकाउंट हमेशा के लिए Delete हो जाएगा.
क्या Mobile से ईमेल Remove करने से जीमेल Delete हो जाता है?
हम से कई लोगो के मन में यही ख़याल आता है कि अगर हम अपना email account अपने मोबाइल से remove कर देते है, तो वो हमारे फ़ोन से रिमूव तो हो जाता है लेकिन वो जीमेल आकाउंट आपका active रहता है. और बाद में आप उसे use भी कर पायेंगे. लेकिन अगर आप ईमेल को हमेशा के लिए permanently delete करना चाहते है. तो आइए सीखते है बारीकी से की कैसे हम अपने ईमेल या जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल से कैसे डिलीट कर सकते है.
मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे
अपने मोबाइल से किसी भी एक जीमेल अकाउंट (Gmail Account) या फिर ईमेल आईडी (Email ID) को डिलीट करने के लिए आपको नीचे बताये गये 8 स्टेप्स को कम्पलीट करना होगा. फिर आप अपना जीमेल अकाउंट (Gmail Account) या फिर ईमेल आईडी (Email ID) अपने mobile phone से delete कर पायेंगे.
Step १. Google ऐप खोले. (Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare)
मोबाइल से गूगल ईमेल आईडी को डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Gmail ऐप को ओपन करें.
इसके लिए आप Google, Play Store, YouTube किसी भी ऐप को खोल सकते है.
Step २. Email ID को Login करें.
जिस भी जीमेल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है.
पहले उसे आप अपने फ़ोन में login करें. अगर पहले से लॉगिन है तो फिर बेहतर है.
Step ३. Profile पर टैप करें.
जैसे ही जीमेल ऐप को खोलेंगे तो ऊपर दाहिने तरफ़ आपको आपका प्रोफाइल दिखेगा.
या फिर कोई भी alfabet यानी (A B C D …..या Z) देखने को मिलेगा तो अपने प्रोफाइल पर टैप करें.
Step ४. Manage your google account पर टैप करें.
जिस mail id को डिलीट करना है. उसे पहले आप सेलेक्ट कर लीजिए.
फिर Manage your google account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step ५. Data & Privacy पर क्लिक करें.
जैसे ही आप Manage your google account वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा.
Home, Personal Info, Data & Privacy और Security.
और इन्ही में से आपको Data & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step ६. Delete a google service पर क्लिक करें.
Data & Privacy ऑप्शन में आने के बाद आपको स्क्रॉल करके आपको एकदम नीचे लास्ट में आना है.
फिर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा.
तो Delete a google service तो आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step ७. Password दर्ज करें. (Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare)
जैसे ही आप Delete a google service के ऊपर टैप करेंगे तो आपको अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड डालकर Email ID को verify करना होगा.
अगर आपको अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड याद नहीं है.
तो आप अपना मोबाइल स्क्रीन का लॉक पासवर्ड या fingerprint भी लगा कर next कर सकते है.
पासवर्ड डालकर जैसे ही आप next बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके जीमेल अकाउंट के कुछ important चीज़ों को बताया जायेगा कि अगर आप इसे डिलीट कर देते है तो आप फिर इसे इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे और वापस रिकवर करना भी मुस्किल होगा, साथ ही इसमें जो भी आपके ईमेल, फोटो, वीडियो, documents या फिर जो भी data है. उन्हें डिलीट करने से पहले download कर सकते है. नहीं तो फिर आप इन्हें खो देंगे. तो अपना अमूल्य data देख कर डाउनलोड कर लीजिएगा.
Step ८. Delete a service पर क्लिक करके Mobile Se Gmail Account Delete Kare
अब आपका फाइनल स्टेप्स है. Delete a service के ऊपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपका जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
Delete Gmail Account को वापस Recover कर सकते है क्या?
जी हाँ. अगर आप आज अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करते है. तो आप ३० दिन के अंदर अपने Delete Gmail Account को वापस Recover कर सकते है.
लेकिन आपको https://accounts.google.com/signin/recovery?ec=ar_c लिंक को ओपन करके फिर आगे के स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद आपका अकाउंट वापस रिकवर हो जाएगा.
निष्कर्ष: Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare
उम्मीद करते है कि आप सभी अपने Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare सिख चुके होगें. और आगे आप अपना कोई भी ईमेल आईडी इन स्टेप्स को फॉलो कर के डिलीट कर पायेंगे ऐसे ही सही जानकारी के लिए हमारे LoverBabu.com वेबसाइट में Tech से जुड़ी पोस्ट को पढ़ कर कुछ नया सीख सकते है.
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]