Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव देखना कैसे बंद करें

131
5
Instagram Par Active Off Kaise Kare

Instagram Par Active Off Kaise Kare – आजकल हर कोई इंस्टाग्राम चला रहे हैं, चाहे वह हमारे माता-पिता हो, चाहे हमारे दोस्त हो और अगर हम उन्हें इंस्टाग्राम पर फ्रेंड लिस्ट में ऐड नहीं करते हैं. तो बुरा भी मान जाते हैं. फ्रेंड लिस्ट में ऐड करना या ना करना यह बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात यह है कि अगर हम देर रात तक इंस्टाग्राम चलाते रहते है. तो सामने वाले को यह पता चल जाता है कि अभी हम इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है. यानी कि एक्टिव (Active) है.

और दिक्कत हमारी यही पर है कि जब भी हम किसी से बातें करते हैं चैटिंग (Chatting) करते हैं, तो इंस्टाग्राम पर सामने वाले को हमारा ग्रीन टिक यानी कि एक्टिव नाव (Active Now) का स्टेटस दिख जाता है. तो आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को बताऊंगा कि Active Now स्टेटस को कैसे बंद कर सकते हैं.

Instagram में एक्टिव नाउ (Active Now) क्या है?

एक्टिव नाउ (Active Now) एक इंस्टाग्राम का ऐसा फीचर है. जिससे कि आप किसी दूसरे का भी Active Now देखकर यह पता लगा सकते हैं कि सामने वाला अभी इंस्टाग्राम चला रहा है. साथ ही साथ आपका भी दूसरे कोई जान सकता है कि आप भी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है. अगर आप सभी इंस्टाग्राम पर Reels भी देख रहे हो, फोटो, वीडियो देख रहे हो या फिर किसी से चैटिंग ही क्यों ना कर रहे हो, तो सामने वाला व्यक्ति के इंस्टाग्राम एप के अंदर जब वह मैसेज वाले ऑप्शन के अंदर जाएगा तो आपका इंस्टाग्राम का एक्टिव ग्रीन डॉट उसको शो करेगा और अगर आप भी चेक करना चाहते हैं किसी दूसरे का तो आपको भी मैसेज वाले ऑप्शन में जाकर ग्रीन डॉट उस दोस्त के नाम के बगल में देख सकते है.

Instagram Par Active Off Kaise Kare

Instagram Par Active Off Kaise Kare

  1. इंस्टाग्राम में Active Off या बंद करने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें.
  2. नीचे में प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. ऊपर तीन लाइन पर टैप करें.
  4. फिर सेटिंग्स एंड प्राइवेसी (Settings and Privacy) के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें.
  5. अब थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे आए और Messages and story replies के ऑप्शन पे टैप करें.
  6. अब Show Activity Status के ऊपर क्लिक करें.
  7. इसके बाद इंस्टाग्राम में एक्टिव बंद करने के लिए Show Activity Status के बगल में ब्लू कलर का बटन पर टैप करें. फिर आपका Activity Status बंद हो जाएगा.

अब आपका कोई भी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस या फिर Active Now स्टेटस नहीं देख पाएगा यानी कि अब आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी किसी के लिए भी ऑफलाइन दिखेंगे.

यह पोस्ट भी पढ़े: Bhindi Ko English Mein Kya Kahate Hain, Bhindi Ko English Mein Kya Bolate Hain

Instagram Par Active Off करने के नुकसान

अगर आप सभी एक्टिविटी स्टेटस (Activity Status) को बंद कर देते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपका Instagram का Online नहीं देख पाएगा. कि अभी आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हैं कि ऑफलाइन है, उसे कुछ भी पता नहीं चलेगा. ठीक उसी तरीके से अगर आप इस सेटिंग को बंद करके रखते हैं तो आप भी किसी और का Active Now नहीं देख सकते हैं यानी कि अभी आपका दोस्त या गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन है इसका आपको कुछ पता नहीं चलेगा. तो अगर आप चाहते हैं किसी और का देखना तो आपको भी यह सेटिंग ऑन करके रखना होगा और ऑन करेंगे तो आपका भी कोई और Instagram का Online देख सकता है.

Instagram Par Online Hide Kaise Kare

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड करने के लिए आप सभी को एक्टिविटी स्टेटस को बंद करना होगा. ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम का Activity Status बंद कर सकते है. तो जैसे ही इस सेटिंग को बंद कर देंगे आप सभी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी किसी के लिए भी ऑफलाइन ही रहेंगे, और वह व्यक्ति आपके बारे में जरा सा भी पता नहीं लग सकता है कि आप इंस्टाग्राम पर अभी किसी से बात कर रहे हैं या फिर इंस्टाग्राम चला भी रहे हैं या नहीं.

Instagram Showing Active Now All the Time

इसका मतलब की जिसके chat में Active Now All the Time दिख रहा है. इसका मतलब की वो इंस्टाग्राम को हमेशा चलाते ही रहता है. साथ ही ये भी हो सकता है कि वो कोई Instagram का Mode apk इस्तेमाल करता होगा, क्यूकी mode app में Active Now All the Time ऑप्शन दिखाने का एक सेटिंग रहता है. अगर आप उसे on या active कर देंगे तो सामने वाले को आप हमेशा online या फिर Instagram Showing Active Now All the Time रहेगा.

निष्कर्ष:

उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से सब कुछ सीखने को मिल चुका होगा कि इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी स्टेटस को कैसे बंद करते हैं और Instagram Par Active Off Kaise Kare अगर आप सभी को या पोस्ट पसंद आई होगी तो जरूर से इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम जहां पर भी आपकी इच्छा हो शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 thoughts on “Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव देखना कैसे बंद करें

  1. […] यह पोस्ट भी पढ़े: Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव… […]

  2. […] यह पोस्ट भी पढ़े: Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव… […]

  3. […] यह Post भी पढ़े – Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव… […]

  4. […] यह पोस्ट भी पढ़े – Instagram Par Active Off Kaise Kare | इंस्टाग्राम में एक्टिव… […]

  5. […] मतलब है कि इसका भी सेटिंग वही रहेगा जो सेटिंग माय लास्ट सीन के लिए रखा गया […]