WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024

43
6
WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024 – क्या आपको पता है कि आपका whatsapp हैक है या नहीं? या फिर आपका whatsapp कोई और चला रहा है. तो कैसे चेक करेंगे और और अगर whatsapp hack है तो उसे remove कैसे करेंगे. सबकुछ बताऊँगा इस पोस्ट में.

किस किस तरह से WhatsApp हैक हो सकता है?

तीन तरह से आपका WhatsApp कोई भी हैक कर सकते है.

  1. OTP से हो WhatsApp hack हो सकते है
  2. WhatsApp QR Code स्कैन करके आपका ह्वाट्सऐप हैक कर सकते है.
  3. Link with Phone Number जो की WhatsApp का नया फीचर है. इससे भी आपका whatsapp हैक हो सकता है.

१. OTP से हो सकते है WhatsApp हैक

आपका WhatsApp नंबर को इंटर करके फिर आपका OTP जब सामने वाले को मिल जाएगा. तो फिर आपका whatsapp उस व्यक्ति के फ़ोन में चलने लगेगा.

यह पोस्ट भी पढ़े – Who Can See My Last Seen Meaning in Hindi | मेरा लास्ट सीन कौन देख सकता है

2. WhatsApp QR Code स्कैन करके

अगर कोई आपका फ़ोन लेकर आपके ह्वाट्सऐप को ओपन करके फिर Linked Devices पर क्लिक करके और आपके फ़ोन से बार कोड स्कैन करेगा तो आपका WhatsApp उस व्यक्ति के फ़ोन में चलने लगेगा.

3. Link with Phone Number से

जब भी कोई आपका नंबर WAPro App में जाकर link with phone number पर क्लिक करके आपका नंबर डालेगा. और ८ अंक का कोड अगर आपके whatsapp में Linked Devices पर क्लिक करके फिर जब Link with Phone Number Instead पर क्लिक करके वो ८ अंक का कोड डालते ही आपका ह्वाट्सऐप दूसरे फ़ोन में चलने लगेगा और इसी तरह से हैक हो सकता है.

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

  1. आपका व्हाट्सएप हैक है या नहीं पता करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को खोलें.
  2. ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें.
  3. Linked Devices के ऊपर क्लिक करें.
  4. अब यहां पर अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी डिवाइस का नाम दिख रहा है.
  5. जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में आपको दो डिवाइस का नाम दिख रहा है, तो इसका मतलब कि आपका जो व्हाट्सएप है वह दो जगह पर चल रहा है.
WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024

तो दोस्तों इस तरीके से आप सभी पता कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप हैक है या फिर नहीं है

व्हाट्सएप हैक है तो उसे Remove कैसे करें.

  1. हैक व्हाट्सएप को रिमूव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को खोले.
  2. ऊपर तीन डॉट के क्लिक करें.
  3. फिर Linked Devices पर क्लिक करें.
  4. अब जो भी डिवाइस का नाम आपको दिख रहे हैं उन डिवाइस के ऊपर एक बार क्लिक करें.
  5. और फिर Log Out के ऊपर क्लिक कर दें.

जैसे ही आप इतना करेंगे आपका व्हाट्सएप उस फोन के अंदर चलना बंद हो जाएगा और वहां से भी आपका लॉक आउट हो जाएगा इसी तरीके से अगर आपका बहुत सारे डिवाइस के नाम देख रहे हैं तो सब पर ऐसे ही क्लिक करके लोग आउट कर लीजिए.

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Apk

आपका whatsapp हैक है या नहीं यह पता करना बिलकुल आसान काम है. और यह जानने के लिए आपको कोई apk भी नहीं डाउनलोड करना है. आप ह्वाट्सऐप ऐप से ही जान पायेंगे कि आपका ह्वाट्सऐप हैक है या नहीं.

पता करने के लिए व्हाट्सएप को खोले. ऊपर तीन डॉट के क्लिक करें. यहाँ अगर कोई device का नाम show कर रहा है. तो समझ जाइए कि आपका whatsapp हैक है. इस्को कैसे रिमूव करना है. और अपने ह्वाट्सऐप को कैसे सेफ रखना है इसके लिये मैंने आपको ऊपर स्टेप्स बता दिये है.

निष्कर्ष: WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से सीखने को मिल चुका होगा कि आपका व्हाट्सएप हैक है या नहीं कैसे पता कर सकते हैं और हैक व्हाट्सएप को कैसे सैफ और सीकर कर सकते हैं

Lover Babu
WRITTEN BY

Lover Babu

LoverBabu.com में आपका स्वागत है. Lover Babu में आप Tech, Apps, How to, GK, Meaning in Hindi & News, Earning, WhatsApp, Updates & मेरा Love का Experience एवम् अपने लिए Love कैसे खोजे ये भी सीखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 thoughts on “WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024

  1. […] यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024 […]

  2. […] यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024 […]

  3. […] यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024 […]

  4. […] यह पोस्ट भी पढ़े: WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024 […]